Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भारत में Airtel-Huawei ने किया 5G का सफल परीक्षण, 3 जीबी / सेकंड की गति हासिल

Dear Readers,
चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई और दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने भारत में परीक्षण सेट अप के तहत 5G नेटवर्क परीक्षण सफलतापूर्वक संचालित करने की घोषणा की। 
  1. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह परीक्षण एयरटेल के नेटवर्क अनुभव केंद्र, मानेसर (गुरुग्राम) स्थित नेटवर्क एक्सपीरिएंस केंद्र में किया गया। 
  2. भारती एयरटेल के निदेशक (नेटवर्क्‍स) अभय सावरगांवकर ने कहा, “हम 5G इंटेरोपेराबिलिटी और विकास परीक्षण (आईओडीटी) और भागीदारी की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं।”
  3. कंपनी ने बताया कि परीक्षण के दौरान 3जीबीपीएस से अधिक की स्पीड दर्ज की गई। यह 3.5 गीगाहर्ट्ज बैंड पर 100 मेगाहर्ट्ज बैंडविथ के साथ प्राप्त की गई अधिकतम स्पीड है। जिसकी एंड-टू-एंड नेटवर्क लेटेंसी करीब एक मिलीसेकेंड रही। 
  4. हुआवेई एचक्यू के निदेशक (वायरलेस मार्केटिंग) इमैनुएल एल्व्स ने कहा, “हम 5जी पारिस्थितिक तंत्र की तैनाती पर ध्यान दे रहे हैं और भारती एयरटेल के साथ 3.5 गीगाहट्ज बैंड पर 5जी की क्षमता का प्रदर्शन इसे शानदार ढंग से दर्शाता है।”
  5. बता दें कि यह परीक्षण एयरटेल के मानेसर (गुरुग्राम) स्थित नेटवर्क एक्सपीरिएंस केंद्र में किया गया है।
  6. टच या क्लिक के बाद डाटा रिक्वेस्ट भेजने और डाउनलोड होने में जितना समय लगता है उसे लेटेंसी कहते हैं।
  7. चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ZTE मार्च 2018 से पहले अमेरिका में अपना पहला 5जी स्मार्टफोन पेश करेगी। कंपनी के सीईओ लिक्सिन चेंग (Lixin Cheng) ने इसकी जानकारी दी है।
  8. बता दें कि ZTE ने हाल ही में भारत में 5जी सर्विस के लिए Airtel, वोडाफोन और रिलायंस जियो के साथ पार्टनरशिप की है। वहीं दिसंबर 2017 में एरिक्सन ने भारत में नई 5जी तकनीक का प्रदर्शन किया था। इससे पहले चिपसेट निर्माता कंपनी क्वॉलकॉम ने अपना पहला 5जी स्मार्टफोन पेश कर दिया है। वहीं बर्लिन में यूरोप की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी डोएच टेलीकॉम (Deutsche Telekom) ने भी पिछले साल 5जी एंटीना पेश किया था।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments