Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी (Sriniwas Tiwari) का देहावसान

Dear Readers,
मध्य प्रदेश की राजनीति में 'व्हाइट टाइगर' यानी सफेद शेर के नाम से मशहूर कांग्रेस के सीनियर लीडर श्रीनिवास तिवारी (93) का शुक्रवार यानि 19 जनवरी, 2018 को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम स्थित एस्कॉर्ट फोर्टिस अस्पताल में शाम 4.12 बजे निधन हो गया। दो बार मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके श्रीनिवास तिवारी के नाम 1952 में सबसे कम उम्र में विधायक चुने जाने का रिकॉर्ड है।

  1. तिवारी के पुत्र सुंदरलाल तिवारी वर्तमान में कांग्रेस विधायक हैं।
  2. सबसे कम उम्र के विधायक और 7 घंटे तक सदन में लगातार बोलने का रिकॉर्ड भी उनके नाम रहा है।  
  3. 1948 में विंध्‍य प्रदेश में समाजवादी पार्टी का गठन किया तथा सन 1952 में समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी के रूप में विंध्‍य प्रदेश विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए।
  4. 1972 में समाजवादी पार्टी से मध्‍यप्रदेश विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए। वह एक स्वतंत्रता सेनानी और वकील भी थे।
  5. सन 1980 में अर्जुन सिंह के मंत्रिमंडल में लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग के मंत्री रहे। 
  6. 1993 में दिग्विजय सिंह के सत्ता में काबिज होने के बाद 10 साल तक वह विधानसभा अध्यक्ष रहे थे।
  7.  श्रीनिवास तिवारी रीवा जिले में अपने पूर्व निर्वाचन क्षेत्र मंगावन के पास तिवनी गांव के रहनेवाले थे। 
  8. 1973 में इंदिरा गांधी के कहने पर तिवारी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे। साल 1977, 1980 और 1990 में विधान सभा के लिए निर्वाचित हुए। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments