Dear Readers,
Editor of Iravati magazine, Rajendra Rajan and Ex-CM Prem Kumar Dhumal |
हिमाचल के वरिष्ठ साहित्यिकार तथा इरावती पत्रिका के संपादक राजेंद्र राजन ने अपना ताजा प्रकाशित उपन्यास ‘मौन से संवाद’ की एक प्रति आज पूर्व मुख्यमंत्री प्रो.प्रेम कुमार धूमल को भेंट की।
- गौरतलब है कि इस लघु उपन्यास का विमोचन हाल ही में दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में किया गया था।
- ‘मौन से संवाद’ उपन्यास राजेंद्र राजन का दूसरा लघु उपन्यास है। इससे पूर्व ‘सेलीब्रेशन’ भी चर्चित रहा था। यह लेखक की नौवीं किताब है।
- ‘मौन से संवाद’ उपन्यास में सरकारी कर्मचारियों की तकलीफों के अलावा समय पर हैलीकाप्टर की उड़ानें न हो पाने के कारण दम तोड़ते मरीजों और स्थानीय बाशिंदों की व्यथा-कथा को रोचक कथा के साथ प्रस्तुत किया गया है।
- उपन्यास के पात्रों की जीवन्तता ही इस पुस्तक का प्राण-बिन्दु है।
- ‘मौन से संवाद’ का कथानक सर्दियों में चम्बा के पांगी समाज के संघर्ष के इर्द-गिर्द रचा गया है।
0 Comments