डियर पाठक,
सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने केंद्र सरकार से उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ और सुप्रीम कोर्ट की सीनियर एडवोकेट इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है।
इंदू को दिसंबर 2016 में भारत सरकार ने भारत में मध्यस्थता तंत्र के संस्थानीकरण की समीक्षा करने के लिए उन्हें कानून और न्याय मंत्रालय में उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) का सदस्य बनाया था।
Indu Malhotra would be the first woman lawyer to be directly appointed to the Supreme Court |
- भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व वाली कॉलेजियम ने इन नामों की सिफारिश की है।
- सरकार अगर कॉलेजियम की इस अनुंशसा को मंजूरी दे देती है तो इंदू मल्होत्रा आजादी के बाद सुप्रीम कोर्ट में जज बनने वाली देश की सातवीं महिला होंगी। इसके अलावा इंदु मलहोत्रा देश की पहली वकील होंगी, जिन्हें सर्वोच्च न्यायलय का जज सीधे तौर पर नियुक्त किया जायेगा।
- शीर्ष अदालत के 25 न्यायाधीशों में से केवल एक महिला है, जस्टिस आर. भानुमति अगस्त 2014 में उन्हें उच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया था। जस्टिस आर. भानुमति सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनने वाली छठे महिला थीं।
- आपको बता दें कि जस्टिस एम. फातिमा बीवी 1989 में सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनी थीं। उनके बाद जस्टिस सुजाता वी मनोहर, जस्टिस रुमा पाल, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा, जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई शीर्ष न्यायालय में पहुंच चुकी हैं।
- आपको बता दें कि इंदु मलहोत्रा 2007 में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वरिष्ठ वकील नामित की जाने वाली दूसरी महिला थीं। उनसे पहले इस पद के लिए जस्टिस लीला सेठ को नियुक्त किया गया था।
- बता दें कि जस्टिस केएम जोसेफ वही न्यायाधीश हैं जिन्होंने उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार के दौरान राष्ट्रपति शासन लगाने को अमान्य घोषित कर दिया था।
- प्रक्रिया के अनुसार, उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों की नियुक्ति, स्थानांतरण और उन्नयन की सिफारिश सरकार को भेजी जाती है।
इंदू को दिसंबर 2016 में भारत सरकार ने भारत में मध्यस्थता तंत्र के संस्थानीकरण की समीक्षा करने के लिए उन्हें कानून और न्याय मंत्रालय में उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) का सदस्य बनाया था।
- इंदू मल्होत्रा का जन्म 1956 में बेंगलुरु में सीनियर एडवोकेट स्वर्गीय ओम प्रकाश मल्होत्रा के घर हुआ था। ओम प्रकाश मल्होत्रा सर्वोच्च न्यायालय में एक वरिष्ठ अधिवक्ता थे।
- इंदू के पिता एक विशिष्ट लेखक भी थे जिन्होंने औद्योगिक विवादों के कानून पर किताब लिखी थी।
- इंदू ने लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में बीए ऑनर्स और बाद में वहीं से राजनीति विज्ञान में परास्नातक की उपाधि प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज और विवेकानंद कॉलेज में में राजनीति विज्ञान के लेक्चरर के रूप में भी काम किया।
- इंदू मल्होत्रा ने एलएलबी करने के बाद 1983 में वकालत शुरू की और दिल्ली के बार काउंसिल में अपना पंजीकरण कराया।
- 1988 में, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में 'एडवोकेट-ऑन-रिकार्ड' के रूप में क्वालिफाई किया, और परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया।
0 Comments