Dear Readers,
देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले वॉलेट और यूपीआई पेमेंट ऐप 'PhonePe' ने एक्सिस बैंक के स्वामित्व वाली डिजिटल वॉलेट कंपनी 'FreeCharge' के साथ साझेदारी की है ताकि बाद के ग्राहकों को PhonePe के साझेदार व्यापारियों के लेनदेन के लिए भुगतान कर सकें।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाले वॉलेट और यूपीआई पेमेंट ऐप 'PhonePe' ने एक्सिस बैंक के स्वामित्व वाली डिजिटल वॉलेट कंपनी 'FreeCharge' के साथ साझेदारी की है ताकि बाद के ग्राहकों को PhonePe के साझेदार व्यापारियों के लेनदेन के लिए भुगतान कर सकें।
- समझौता शर्तों के अनुसार, 'FreeCharge' के 4.5 करोड़ से अधिक यूजर्स अपने वॉलेट को 'PhonePe' एेप से लिंक कर सकते हैं।
- 'PhonePe' ग्राहक अपने 'FreeCharge' वॉलेट बैलेंस को सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापारी आउटलेट्स जो PhonePe से भुगतान स्वीकार करते हैं उन पर खर्च करने में सक्षम हो जाएँगे।
- 'PhonePe' पर 'My Account पर जाएं, वहां पर Other Wallets का ऑप्शन दिखेगा। Other Wallets को क्लिक करने के बाद 'FreeCharge' का ऑप्शन आएगा। फिर आप OTP के जरिए 'FreeCharge' को लिंक कर सकते हैं।
- 'PhonePe' के बैंकिंग प्रोडक्ट्स के हेड हेमंत गाला ने कहा, 'FreeCharge' के साथ भागीदारी से हम हमारे ग्राहकों को 'PhonePe' एेप के अंदर ही अपने 'FreeCharge' वॉलेट का यूज करने का ऑप्शन प्रदान करते हैं।"
- 'PhonePe' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) समीर निगम हैं।
- 'FreeCharge' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संग्राम सिंह ने कहा, "हम इस साझेदारी से बेहद उत्साहित हैं, जो 'FreeCharge' ग्राहकों को कई ऑफलाइन और ऑनलाइन पार्टनर में खरीदारी करने में सक्षम बनाता है।
- खासकर फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, ईवे जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स जिनसे 'PhonePe' ने विशेष रूप से करार किया है।"
About FreeCharge....
FreeCharge, एक ई-कॉमर्स वेबसाइट हैं जिसका मुम्बई, महाराष्ट्र में मुख्यालय है। यह भारत में प्रीपेड मोबाइल फोन, पोस्टपेड मोबाइल, डीटीएच और डाटा कार्ड रिचार्ज करने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करता है।- 'FreeCharge' 15 अगस्त, 2010 में कुणाल शाह और संदीप टंडन द्वारा शुरू किया था।
- 8 अप्रैल 2015 को भारतीय ई-कॉमर्स 'Snapdeal' ने 2800 करोड़ रुपये के लिए 'FreeCharge' का अधिग्रहण कर लिया।
- 27 जुलाई 2017 को 'Axis Bank' ने ने 60 करोड़ डॉलर में 'FreeCharge' का अधिग्रहण कर लिया।
About PhonePe....
"PhonePe" एक फिन-टेक कंपनी है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। यूपीआई आधारित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली प्रदान करता है, जो कि भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा लॉन्च किए गए इलेक्ट्रॉनिक धन हस्तांतरण में एक नई प्रक्रिया है।- "PhonePe" ने 25 अगस्त, 2014 को अपना आरबीआई लाइसेंस प्राप्त किया, लेकिन दिसंबर 2015 तक और अप्रैल 2016 तक इसका संचालन शुरू किया, इसे फ्लिपकार्ट द्वारा अधिग्रहण किया गया।
- फ्लिपकार्ट में वीपी मार्केटिंग समीर निगम "PhonePe" के सीईओ हैं।
0 Comments