डियर रीडर्स,
|
संस्कृति निदेशालय के प्रस्ताव पर यूपी सरकार ने गोरखपुर महोत्सव के लिए 33 लाख रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।
|
गोरखपुर विश्वविद्यालय के परिसर में 'गोरखपुर महोत्सव' का पांडाल सीएम योगी
की पसंद के मुताबिक ही ढाला गया है। गोरखपुर महोत्सव का विशाल स्टेज से लेकर फूलों तक में भगवा रंग से
सजाया गया है। विश्वविद्यालय परिसर में 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए महोत्सव कमेटी की तरफ से प्रस्ताव बनाकर संस्कृत निदेशालय को भेजा गया था।
- हालांकि गोरखपुर फेस्टिवल इस मायने में सैफई से अलग है कि जहां सैफई महोत्सव यादव परिवार का पारिवारिक कार्यक्रम हुआ करता था, वहीं यह महोत्सव राज्य सरकार द्वारा आयोजित है।
- आयोजकों के मुताबिक, गोरखपुर महोत्सव के मंच पर बालीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन, गायक शान, अनुराधा
पौडवाल, संगीतकार ललित पंडित, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता रविकिशन और लोक गायिका व पदमश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
- 11 जनवरी को राज्यपाल द्वारा उद्घाटन के बाद नृत्य नाटिका होगी तथा बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा।
- गोरखपुर महोत्सव में गणेश वंदना के बाद शुरू हुए कार्यक्रम में बालीवुड के प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन ने 'कोई कहता रहे हमको दीवाना...', 'जिंदगी नहीं मिलेगी दोबारा...' और 'वोह प्रिटी वीमेन...' जैसे गानों से शुरुआत की।
- अंतिम दिन यानि 13 जनवरी को भजन संध्या में अनुराधा पौडवाल के साथ भजन गायक अनूप जलोटा के गीत महोत्सव को वातावरण भक्तिमय बनाएंगे।
- बता दें कि 5 महीने पहले सीएम योगी के शहर गोरखपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बाबा राघव दास अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 64 बच्चों ने दम तोड़ दिया था। इसकी वजह ये थी कि ऑक्सीजन की सप्लाई करने वाली कंपनी के महज 40 लाख रुपए के भुगतान को रोक दिया गया था, जिसके चलते कंपनी ने गैस सप्लाई करना बंद कर दिया था।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments