ISRO : Isro launches 100th satellite, PSLV-C40 places Cartosat-2 Series, 30 other satellites

Dear Aspirants,
इसरो ने लॉन्‍च किया 100वां सैटेलाइट, जानें इसकी 5 खूबियां
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने 12 जनवरी, 2018 को अपना 100वां उपग्रह कार्टोसेट-2 सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है।

  1. 42वें मिशन के लिए इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी40 भेजा है, जिसने कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 सह-यात्रियों (जिनका कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है) को लेकर शुक्रवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरी।
  2. इसरो ने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी 40) पर छह देशों के 31 उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में प्रक्षेपित किया है।
  3. चेन्नई से 110 किलोमीटर दूर स्थित श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्‍च किए जाने वाले PSLV C-40 से 3 स्‍वदेशी और 28 विदेशी उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
  4. इसरो और एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बीच हुए व्यापारिक समझौतों के तहत इन 28 अंतरराष्ट्रीय उपग्रहों को प्रक्षेपित किया गया है।
इसके अलावा और भी चीजें जाने इसके बारे में- 
  1. विदेशी सैटेलाइट्स में कनाडा, फिनलैण्‍ड, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और अमेरिका के उपग्रह शामिल हैं।  
  2. अर्थ नैविगेशन के लिए प्रक्षेपित किया गया 100वां उपग्रह कार्टोसेट-2 सीरीज मिशन का प्राथमिक उपग्रह है।  
  3. इसके साथ ही सह यात्री उपग्रह भी है, जिसमें 100 किलोग्राम के माइक्रो और 10 किलोग्राम के नैनो उपग्रह भी शामिल हैं।  
  4. कार्टोसेट-2 सीरीज के इस मिशन के सफल होने के बाद धरती की अच्‍छी गुणवत्‍ता वाली तस्‍वीरें मिलेंगी। इन तस्‍वीरों का इस्‍तेमाल सड़क नेटवर्क की निगरानी, अर्बन एंड रुरल प्‍लानिंग के लिए किया जा सकेगा।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments