Dear Readers,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (25 दिसंबर) नोएडा में दिल्ली मेट्रो की नवनिर्मित मेजेंटा लाइन का उद्धघाटन करने के लिए सुबह 11:30 बजे बॉटनिकल गार्डन पहुचेंगे। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
Feedback & Suggestions
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटनकिया |
- बोटेनिकल गार्डन से कालका जी मंदिर तक मेट्रो क़रीब 12.64 किलोमीटर सफर करेगी, जिसे तय करने में 14 मिनट का वक्त लगेगा।
- मैजेंटा लाइन का प्लान बोटेनिकल गार्डेन से जनकपुरी तक का है। लेकिन फिलहाल सिर्फ कालकाजी मंदिर तक ही काम पूरा हो पाया है।
- मजेंटा लाइन मेट्रो बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से कालकाजी मेट्रो स्टेशन तक जाएगी। इस दौरान बीच में कुल नौ मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे। सबसे पहले बोटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन होगा, फिर ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन आएगा। इसके बाद कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे, फिर जसोला विहार, ओखला विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, सुखदेव विहार, ओखला NSIC और अंत में आएगा कालकाजी मंदिर मेट्रो स्टेशन। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं।
- फिलहाल बोटेनिकल गार्डेन से 10 ट्रेन कालकाजी मंदिर तक चलेगी, सभी में 6 कोच होंगे। यह ड्राइवरलेस फीचर के साथ है, लेकिन शुरुआत में इसे ड्राइवर ऑपरेट करेंगे।
- कालकाजी से बोटेनिकल गार्डन आने के लिए मंडी हाउस जाते थे और मंडी हाउस से इंटरचेंज करके ब्लू लाइन की मेट्रो लेते थे। ब्लू लाइन के 10 स्टेशन पार करके बोटेनिकल पहुंचते थे वहीं कालकाजी से 20 स्टेशन पार करके बोटेनिकल गार्डन पहुंचते थे लेकिन अब मजेंटा लाइन से सीधे बोटेनिकल गार्डन पहुंचा जा सकता है।
- मजेंटा लाइन दिल्ली मेट्रो फेज थ्री का एक पार्ट है जो 35 किलोमीटर लंबा है।
- बोटेनिकल गार्डन से कालकाजी तक चलने वाली मजेंटा मेट्रो बिना ड्राइवर के चलेगी हालांकि डीएमआरसी ने तय किया है कि इसे अभी ड्राइवर के साथ ही रन किया जाएगा और आगे जनता को भरोसे में लेने के बाद ही इसे ड्राइवरलेस किया जाएगा।
- इस लाइन पर निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद ट्रेन बोटेनिकल गार्डन स्टेशन से जनकपुरी वेस्ट तक चलेगी।
- गौरतलब है कि 2017 में प्रधानमंत्री द्वारा मेट्रो लाइन का यह तीसरा उद्धघाटन है। उन्होंने इस साल जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित किया था।
0 Comments