Dear Aspirants,
'फॉरेन पॉलिसी' मैगजीन में प्रकाशित वर्ष 2017 के 50 अग्रणी वैश्विक विचारकों की लिस्ट में भारतीय-अमेंरीकी कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस शीर्ष पर हैं, इसमें संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हैली भी हैं।
http://www.ddinews.gov.in/people/indian-american-senator-harris-tops-global-thinkers-list
'फॉरेन पॉलिसी' मैगजीन में प्रकाशित वर्ष 2017 के 50 अग्रणी वैश्विक विचारकों की लिस्ट में भारतीय-अमेंरीकी कैलिफोर्निया सीनेटर कमला हैरिस शीर्ष पर हैं, इसमें संयुक्त राष्ट्र में अमरीका की राजदूत निकी हैली भी हैं।
- हैरिस व हैली के अलावा इस लिस्ट में भारतीय मूल के कॉमेडियन हसन मिन्हाज भी हैं।
- वैश्विक विचारकों की वार्षिक लिस्ट जारी करते हुए 'फॉरेन पॉलिसी' ने कहा, 'ये ऐसी शख्सियतें हैं जिन्होंने 2017 को पारिभाषित किया।'
- इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैरिस (53) हैं जिन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शासन में डेमोक्रेटिक पार्टी को नया आयाम दिया।
- अमरीकी सीनेट में नाम दर्ज कराने वाली भारतीय मां और जमाइका मूल के पिता की बेटी हैरिस पहली भारतीय अमरीकी महिला हैं।
- इस लिस्ट में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे दूसरे स्थान पर हैं।
- 'न्यू ब्राउन अमरीका' को पारिभाषित करने के लिए पॉपुलर कॉमेडियन मिन्हाज (32) को तीसरे स्थान पर रखा गया है।
- राष्ट्रपति के कैबिनेट में पहली भारतीय अमरीकी पूर्व साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैली (45) को भी इस लिस्ट में रखा गया है।
- इस लिस्ट में चेल्सिया मैनिंग, ट्रंप के पूर्व सहयोगी स्टीफन बैनॉन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन भी हैं।
http://www.ddinews.gov.in/people/indian-american-senator-harris-tops-global-thinkers-list
0 Comments