उपचुनाव परिणाम (Bypoll Result) : बीजेपी ने तीन सीटों पर लहराया परचम, पश्चिम बंगाल में TMC का कब्जा

Dear Aspirants,
अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट (लीकाबली और पाक्के-केसांग) और उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर भाजपा को जीत मिली है।

  • उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की सिकंदरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 14 हजार वोटों से मात दी है।
  • लीकाबली सीट पर भाजपा के उम्मीदवार कार्दो निगोइर ने 2,908 वोटों से जीत हासिल की है। 
  • पाक्के-केसांग सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीआर व्हागे ने 475 वोटों से चुनाव जीता है।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद खाली हुई चेन्नई की आरके नगर विधानसभा सीट पर शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है।
  • न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, टीटीवी दिनाकरन को 89,013 वोट मिले हैं। उन्होंने यह जीत 40,707 हजार वोटों से हासिल की है।
  • वहीं एआईएडीएमके के ई मधुसूदन को 48,306 वोट, डीएमके मुरुधु गणेश को 24651 वोट और बीजेपी के करू नागार्जुन को 1417 वोट मिले हैं।  
  • नतीजों के मुताबिक, 2373 लोगों ने NOTA का इस्‍तेमाल किया है। 
  • तमिलनाडु में आरके नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 73.45 फीसदी वोटिंग हुई थी।

पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर जिले की सबंग विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार गीता रानी भुइयां ने माकपा उम्मीदवार रीता मंडल को 64 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
  • बता दें कि सबंग कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है। वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के मानस भुइयां ने यहां से जीत दर्ज की थी। 
  • हालांकि बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके बाद तृणमूल ने उन्हें राज्यसभा भेज दिया।
उत्तर प्रदेश की सिकंदरा, तमिलनाडु की आरके नगर, पश्चिम बंगाल की सबंग और अरुणाचल की पक्के केसांग और लीकाबली विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 21 दिसंबर को वोट डाले गए थे।
  • सबंग, पक्के केसांग और लीकाबली सीट पर कांग्रेस का कब्जा था लेकिन रविवार को हुई मतगणना में ये तीनों सीटें वह हार गई।

Comments