Transport Minister Yunus Khan got the International IRF Road Safety Award 2017

सड़क सुरक्षा क्षेत्र में परिवहन मंत्री यूनुस खान को मिला इंटरनेशनल आईआरएफ रोड सेफ्टी अवॉर्ड 2017

इंटरनेशनल रोड फेडरेशन जेनेवा, स्विट्जरलैण्ड द्वारा 14 नवम्बर को राज्य के परिवहन एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान को ‘इंटरनेशनल रोड फेडरेशन रोड सेफ्टी अवार्ड 2017’ प्रदान किया गया।
  • यह पुरस्कार केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में होने वाले आईआरएफ वर्ल्ड रोड मीटिंग-2017 के उद्घाटन सत्र में प्रदान किया गया।
  • फेडरेशन के अध्यक्ष के.के.कपिला ने बताया कि सड़क सुरक्षा पर मंत्री समूह के अध्यक्ष खान को यह अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार ग्लोबल विषय रोड सेफ्टी के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए प्रदान किया जा रहा है। 
  • खान ने कहा कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में बेस्ट प्रेक्टिसेज के अध्ययन एवं अनुशंसा के लिए एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर का गठन उनकी अध्यक्षता में किया गया। इसमें सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्री सदस्य हैं। पूर्व में गठित ग्रुप की अधिकांश अनुशंसाओं को मंत्रालय द्वारा स्वीकार कर केन्द्रीय मोटर व्हीकल एक्ट-1988 में सुधार किए गए हैं।
  • खान ने 13 नवम्बर को होटल इम्पीरियल में विभिन्न देशों के परिवहन मंत्रियों के लिए भारत में पहली बार आयोजित ‘ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर्स फोरम’ में हिस्सा लिया एवं विभिन्न देशों में सड़क सुरक्षा के अनुभवों को साझा किया। 
  • समारोह में बोस्निया, हर्जेगोविना, बुरूंडी, केनेडा, फिनलैण्ड, लग्जम्बर्ग, रूस एवं विश्वभर से आए परिवहन क्षेत्र के विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
लिंक खबर-
http://www.khaskhabar.com/local/rajasthan/jaipur-news/news-jaipur-news--transport-minister-yunus-khan-got-international-irf-road-safety-award-2017-in-road-safety-area-news-hindi-1-271762-KKN.html
http://www.indiairf.com/18_irf_world_meeting_2017.html

Comments