Shubhangi Swaroop Becomes First Woman Pilot In Indian Navy

Dear Readers,
उत्तर प्रदेश की शुभांगी स्वरूप, भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट होंगी।

  • उत्तर प्रदेश (बरेली) की शुभांगी स्वरूप के अलावा नई दिल्ली की आस्था सहगल, पुड्डूचेरी की ए.रूपा और केरल की एस.शक्ति माया को नौसेना की नेवल आर्मामेंट इंस्पेक्टोरेट (एनएआई) शाखा में देश की पहली महिला अधिकारी बनने का गौरव हासिल हुआ है।
  • एनएआई नौसेना के हथियार और गोला-बारूद की क्षमता का आकलन व अंकेक्षण करता रहता है।
  • केरल के एझीमाला नौसेना अकादमी में नेवल ओरियन्टेशन कोर्स पास करने के बाद पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा मौजूद थे।
  • दक्षिणी नेवल प्रवक्ता कमांडर श्रीधर वारियर ने बताया कि नेवी की हवाई शाखा में हवाई यातायात नियंत्रक और एयरक्राफ्ट ऑब्जर्वर के रूप में पहले से महिला अधिकारी तैनात हैं। 
  • शुभांगी को हैदराबाद में वायु सेना अकादमी में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां सेना, नौसेना और वायु सेना के पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है।
  • शुभांगी के पिता ज्ञान स्वरूप नौसेना अधिकारी हैं।
  • शुभांगी जल्द ही मेरीटाइम रिकानकायसन्स विमान उड़ाती दिखाई देंगी।
सम्बंधित लिंक-
https://scroll.in/latest/858954/shubhangi-swaroop-becomes-the-first-woman-to-be-inducted-as-a-pilot-in-the-indian-navy
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Feedback & Suggestions

Comments