Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

‘क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग : ब्रिक्स’ 2017 (QS University Rankings : BRICS) 2017

Dear Readers,
 
क्यूएस (क्वॉकरली सायमंस) यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2017 के अनुसार, ब्रिक्स देशों में भारत के अलावा ब्राजील, रुस, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल है। इन पांच देशों में कुल 350 विश्वविद्यालय हैं जिनमें से 79 विश्वविद्यालय भारत में है। इन पांच देशों के शीर्ष टॉप-100 विश्वविद्यालयों में भारत के 14 विश्वविद्यालय को स्थान बनाने का मौका मिला है।

  • आईआईटी बंबई (9वां स्थान),आईआईएससी बेंगलौर (10वां स्थान), आईआईटी दिल्ली (17वां स्थान), आईआईटी मद्रास (18वां स्थान), आईआईटी कानपुर (21वां स्थान), आईआईटी खड़गपुर (24वां स्थान), दिल्ली यूनिवर्सिटी (41वां स्थान), आईआईटी रुड़की (51वां स्थान), आईआईटी गुवाहाटी (52वां स्थान), यूनिवर्सिटी अॅाफ कोलकाता (64वां स्थान), जाधवपुर यूनिवर्सिटी (74वां स्थान), यूनिवर्सिटी अॅाफ मुंबई (82वां स्थान), अन्ना यूनिवर्सिटी (85वां स्थान) और आईआईटी हैदराबाद (100वां स्थान) है।
  • आईआईटी मुंबई टॉप पर है, जिसने आईआईएससी बेंगलुरू को पीछे छोड़ते हुए टॉप विश्वविद्यालय की सूची में नौवां स्थान प्राप्त किया है।
  • आईआईएससी बेंगलुरू, पिछले साल की रैंकिंग में वह 6वें स्थान पर था और इस साल नंबर दस पर है।
  • हालांकि इस लिस्ट में पहले स्थान पर चीन का शिंगहुआ यूनिवर्सिटी (Tsinghua University), दूसरे स्थान पर पेकिंग युनिवर्सिटी (Peking University) और तीसरे स्थान पर फूडान यूनिवर्सिटी (Fudan University) है।
  • झारखंड के प्रतिष्ठित आईआईटी(आईएसएम) धनबाद को ब्रिक्स देशों की इस सूची में टॉप 20 तो छोड़िए टॉप 100 में भी जगह नहीं मिली।
  • अगर प्राइवेट उच्च शिक्षण संस्थानों की बात करें तो भारत से शीर्ष पर BITS पिलानी (109वां स्थान), थापड़ यूनिवर्सिटी (137वां स्थान) और सिंबायॉसिस इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (144वां स्थान) शामिल है।

क्यूएस (QS : Quacquarelli Symonds) के विषय में.... 

क्यूएस (QS : Quacquarelli Symonds) की स्थापना वर्ष 1990 में हुई थी और इसने स्वयं को विशेषज्ञ उच्च शिक्षा तथा कॅरियर संबंधी सूचना एवं समाधान प्रदाता एक अग्रणी वैश्विक कंपनी के रूप में स्थापित किया है।
  • पांच ब्रिक्स देशों यथा- ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष विश्वविद्यालयों पर प्रकाश डालने के लिए क्यूएस कंपनी वर्ष 2013 से ‘क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग : ब्रिक्स’ (QS University Rankings : BRICS) जारी कर रही है।
  • यह रैंकिंग वैश्विक प्रतिष्ठा, अंतर्राष्ट्रीयकरण, अकादमिक स्टॉफ के स्तर, अनुसंधान उत्पादन तथा प्रभाव से संबंधित आठ प्रमुख ‘प्रदर्शन संकेतकों’ (Performance Indicators) पर आधारित है।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

















































































































































































Feedback & Suggestions

Post a Comment

0 Comments