Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Rs 7,000 crore will be donated by the Bharati family, will be made for the poor Satya Bharati University

डियर पाठकगण,

एयरटेल के चेयरमैन ने किया 7,000 करोड़ दान देने का ऐलान, बनेगी यूनिवर्सिटी

प्रमुख उद्योगपति सुनील मित्तल ने अपनी संपत्ति का 10 प्रतिशत हिस्सा परमार्थ कार्यों पर लगाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार ने अपनी संपत्ति का 10 प्रतिशत समूह की कल्याणकारी कार्यों वाली इकाई भारती फाउंडेशन की गतिविधियों के लिए देने की प्रतिबद्धता जताई है।

  • कुल मिलाकर यह राशि 7,000 करोड़ रुपये बनती है।  
  • भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक चेयरमैन मित्तल ने कहा कि उक्त राशि में भारती एयरटेल में परिवार की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। 
  • उन्होंने कहा कि भारती परिवार समाज के गरीब तबके के वंचित युवाओं को नि:शुल्क शिक्षा के लिए सत्य भारती यूनिवर्सिटी स्थापित करेगा।
  • नई पीढ़ी का यह विश्वविद्यालय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर केंद्रित होगा, जिनमें कृत्रिम समझ, इंटरनेट आफ ​थिंग्स व रोबोटिक्स शामिल है।
  • प्रस्तावित यूनिवर्सिटी को उत्तर भारत में 2021 तक स्थापित कर दिया जाएगा।
  • गौरतलब है कि इन्फोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि और उनकी पत्नी रोहिणी ने हाल ही में वॉरेन बफेट और बिल गेट्स की पहल पर शुरू हुए गिविंग प्लेज इनीशिएटिव से जुड़े थे।
  • विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी, बायोकॉन की मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजूमदार शॉ, शोभा लिमिटेड के चेयरमैन एमिरेटस पीएनसी मेनन पहले ही गिविंग प्लेज पर दस्तखत कर चुके हैं।
  • नीलेकणि परिवार ने अपनी 50 पर्सेंट संपत्ति इस तरह से फिलैंथ्रॉफी के लिए दान देने का वादा किया है।
बाहरी कड़ियाँ..
https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/bharti-family-pledges-rs-7000-cr-to-philanthropy/articleshow/61768036.cms 

Post a Comment

0 Comments