Dear Aspirants,
www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rajnish-kumar-appointed-as-sbi-chairman/article9886752.ece
https://www.ndtv.com/business/rajnish-kumar-to-be-the-new-chairman-of-sbi-1758518
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नया चेयरमैन रजनीश कुमार को नियुक्त किया है। डीओपीटी के मुताबिक अॉपइंटमेंट कमिटी अॉफ द कैबिनेट ने तीन साल के लिए रजनीश कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर से शुरू होगा।
- एसबीआई की मौजूदा चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल 6 अक्टूबर, 2017 को खत्म हो जाएगा, उसके बाद 7 अक्टूबर को रजनीश कुमार पदभार संभालेंगे।
- रजनीश कुमार फिलहाल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
- साल 2015 में नेशनल बैंकिंग ग्रुप का एमडी बनने से पहले वह बतौर एमडी और सीईओ बैंक की मर्चेंट शाखा, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स का काम संभाल रहे थे।
- साल 1980 में बतौर प्रोबेशनरी अफसर एसबीआई जॉइन किया था।
www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rajnish-kumar-appointed-as-sbi-chairman/article9886752.ece
https://www.ndtv.com/business/rajnish-kumar-to-be-the-new-chairman-of-sbi-1758518
0 Comments