Rajneesh Kumar appointed as State Bank of India (SBI) Chairman

Dear Aspirants,

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का नया चेयरमैन रजनीश कुमार को नियुक्त किया है। डीओपीटी के मुताबिक अॉपइंटमेंट कमिटी अॉफ द कैबिनेट ने तीन साल के लिए  रजनीश कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 7 अक्टूबर से शुरू होगा।

  • एसबीआई की मौजूदा चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल 6 अक्टूबर, 2017 को खत्म हो जाएगा, उसके बाद 7 अक्टूबर को रजनीश कुमार पदभार संभालेंगे।
  • रजनीश कुमार फिलहाल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
  • साल 2015 में नेशनल बैंकिंग ग्रुप का एमडी बनने से पहले वह बतौर एमडी और सीईओ बैंक की मर्चेंट शाखा, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स का काम संभाल रहे थे। 
  • साल 1980 में बतौर प्रोबेशनरी अफसर एसबीआई जॉइन किया था।
बाहरी कड़ियाँ....
www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rajnish-kumar-appointed-as-sbi-chairman/article9886752.ece
https://www.ndtv.com/business/rajnish-kumar-to-be-the-new-chairman-of-sbi-1758518 

Comments