Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point) ~ सामान्य विज्ञानं (परीक्षा में पूछे गए प्रश्न-उत्तर)

Dear Aspirants,

'ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point)' में आज 'सामान्य विज्ञानं' हैं

अक्सर परीक्षा में कई बार पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न....

ऊष्मा किस प्रक्रिया से सर्वाधिक तीव्र गति से स्थानांतरित होती है? विकिरण
मानव शरीर में रक्त शुद्ध कहाँ पर होता है? फेफड़ो में
हीरा और ग्रेफाइट में मुख्य अंतर क्या है? चतुष्फल्कीय सरंचना एवं षट्कोणीय संरचना
ग्रहो को कक्षा में बांधे रखने के वाले बल को क्या कहते है? गुरुत्वीय बल
मीथेन गैस कैसे बनती है? सोडियम एसीटेट को सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर
किसी वयस्क व्यक्ति के हृदय की धड़कन लगभग कितनी होती है? 72 बार प्रति मिनट
कार्बन (Carbon) क्या है? अधातु
ऑप्टिकल फाइबर किसका बना होता है? कांच का बना हुआ
शुष्क सेल में जिंक की सतह पर कौन-सा आयन पाया जाता है? ऋणात्मक आयन
निकट दृष्टि-दोष में कौन-सा लेंस का प्रयोग होता है? अवतल लेंस
स्प्रेक्टम में सबसे ऊपर कौन सा रंग होता है? लाल रंग
निकट की वस्तु को नही दिखने पर हुई दोष को कहते है? दूर दृष्टि दोष
'निशांधता' (रतौंधी) किसकी कमी के कारण होता है? विटामिन-ए
स्त्रियों एवं बच्चों की आवाज तीखी (SHRILLER) होती है, इसका कारण क्या है? उच्च आवृत्ति
गुब्बारे में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है? हीलियम
किसी वाहन का गति मापक यन्त्र क्या बताता है? वाहन की तात्क्षणिक चाल
'प्रकाश वर्ष' किसका मात्रक है? खगोलीय दूरी का मापक
परमाणु में प्रोटान कहाँ रहते है? नाभिक के भीतर
दूध की शुद्धता नापने वाले यन्त्र को क्या कहते है? लैक्टोमीटर
घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमे कौन सी ऊर्जा संग्रहीत होती है? यांत्रिकी ऊर्जा
यदि एक परमाणु के 19 प्रोटान और 20 न्यूट्रान है, तो उसकी द्रव्यमान संख्या होगी? 39
जंग किसका उदाहरण है? यौगिक का
द्रव बून्द की संकुचन और कम से कम धेरने की प्रवृत्ति का कारण क्या हैं? पृष्ठ तनाव के कारण
शुष्क सेल में कैथोड का कार्य कौन करता है? ग्रेफाइड की छड़
यदि अम्ल कि प्रतिक्रिया जिंक के टुकड़े से कराई जाए, तो कौन सी गैस निकलती है? हाइड्रोजन
पृथ्वी के क्रष्ट में कौन सा तत्व अधिक मात्रा मे पाया जाता है? ऑक्सीजन
हवा का वाष्प घनत्व कितना होता है? 14.4 इकाई क्यूब 
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है? तिल्ली (Spleen) को

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments