Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point) ~ सामान्य विज्ञानं (परीक्षा में पूछे गए प्रश्न-उत्तर)

Dear Aspirants,

'ज्ञान बिन्दु (Knowledge Point)' में आज 'सामान्य विज्ञान' हैं

और अधिक प्रश्नों के

अक्सर परीक्षा में कई बार पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न....

लाल तत्प लोहे पर भाप प्रवाहित करने पर कौन-सी गैस प्राप्त होती है? हाइड्रोजन गैस
मानव के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं? केवल 20 दाँत
कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? उत्तल दर्पण
पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? एक अवतल लेंस की की तरह
एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल अपरिवर्तित रहेगा
यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा
दाब का मात्रक है? पास्कल
केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक कितना होता है? -0°K
खाना पकाने का बर्तन कैसा होना चाहिए? उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है? बैगनी
स्प्रेक्टम में सबसे ऊपर कौन सा रंग होता है? लाल रंग
भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है? 36,000 किलोमीटर
सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है? ग़ामा किरणों की
स्त्रियों एवं बच्चों की आवाज तीखी (SHRILLER) होती है, इसका कारण क्या है? उच्च आवृत्ति
निद्रा रोग नामक बीमारी होती है? ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से
किसी वाहन का गति मापक यन्त्र क्या बताता है? वाहन की तात्क्षणिक चाल
विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है? आँवला
पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है?  दूषित भोजन तथा जल से
धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग  किया जाता है? क्रुक्स कांच का
घड़ी की चाबी भरने के बाद उसमे कौन सी ऊर्जा संग्रहीत होती है? यांत्रिकी ऊर्जा
न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या  कहलाता है? जड़त्व का नियम
'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं? जल के प्रवाह की दर
उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? स्प्रिंग घड़ी का
दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को- निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती है।
हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं, यह सम्भव है? अनुनाद के कारण
क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है?  रेडियोएक्टिव धर्मिता
बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? ग्रीक भाषा  
ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है? तिल्ली (Spleen) को

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments