Dear Aspirants,
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 5 अक्टूबर, 2017 को न्यूजीलैंड के आल राउंडर कोरी एंडरसन को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 का टूर्नामेंट एम्बेसडर चुना।
- आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2018 टूर्नामेंट का 12वें संस्करण का आयोजन 13 जनवरी से 3 फरवरी, 2018 तक चार शहरों और सात स्थलों में किया जायेगा।
- न्यूजीलैंड में तीसरी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है।
- एंडरसन 2008 (मलेशिया) और 2010 (न्यूजीलैंड) अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अंडर-19 विश्व कप में दोबारा शामिल होना काफी रोमांच भरा है। मैं दो बार इसमें खेल चुका हूं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकट में खेलने के लिये पहला कदम है। ’’
- 2018 में न्यूजीलैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 जनवरी को खेला जाएगा।
- फाइनल 3 फरवरी को होगा।
- न्यूजीलैंड के 4 शहरों (माउंट मौनगनुई, क्राइस्टचर्च, क्वींसटाउन और तौरंगा) में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी।
- 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता।
- 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियन बनी है।
- 2012 में उनमुक्त चंद की कप्तानी में भारत विजेता बना।
- साल 2018 में भी टीम इंडिया खिताब की बड़ी दावेदार होगी क्योंकि पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है।
- 12वां न्यूजीलैंड(2018), 13वां दक्षिण अफ्रीका (2020) और 14वां वेस्टइंडीज (2022) में आयोजित होगा।
- प्रथम विश्वकप विजेता- ऑस्ट्रेलिया (1988)
- दूसरा विश्वकप विजेता- इंग्लैंड (1988)
- तीसरा विश्वकप विजेता- भारत (2000)
- चौथा विश्वकप विजेता- ऑस्ट्रेलिया (2002)
- पांचवा विश्वकप विजेता- पाकिस्तान (2004)
- छठवां विश्वकप विजेता- पाकिस्तान (2006)
- सातवाँ विश्वकप विजेता- भारत (2008)
- आठवां विश्वकप विजेता- ऑस्ट्रेलिया (2010)
- नौवां विश्वकप विजेता- भारत (2012)
- दसवां विश्वकप विजेता- दक्षिण अफ्रीका (2014)
- ग्यारहवां विश्वकप विजेता- वेस्टइंडीज (2016)
0 Comments