Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Current Affairs : Daily GK Update 1st September 2017

Dear Aspirants,


1. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 300 वनडे खेलने वाले 6वें भारतीय क्रिकेटर  और विश्व के 20वें बल्लेबाज बने।
  • दुनिया के बेस्ट फिनिशरों में से एक महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा वनडे सिर्फ सचिन तेंदुलकर 463 , राहुल द्रविड़ 344 , मोहम्मद अजहरूद्दीन 334 , सौरव गांगुली 311 और युवराज सिंह 304 ने खेले हैं।
  • धोनी 300 वनडे खेलने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 404 वनडे मैच खेलकर रिटायर हुए थे।
  • श्रीलंकाई गेंदबाज लसित मलिंगा ने विराट कोहली को वनडे करियर में अपना 300वां शिकार बनाया, मलिंगा ने अपने 203वें मैच में यह बड़ी सफलता हासिल की है| ये श्रीलंका के दुसरे और विश्व के पाचवें खिलाडी हैं| (ब्रेटली-171, वाकर युनिस-186, ग्लेन मैक्ग्रा-200 और मुथ्थैया मुरलीधरन-202 मैच में )
2. टायर कंपनी ब्रिजस्टोन इंडिया ने बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को अपना ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया।

  • पीवी सिंधु, हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में रजत जीता।
  • पद्म श्री प्राप्तकर्ता ओलंपिक खेलों रियो 2016 में ओलंपिक रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
3. सीबीआई के पूर्व निदेशक  आर.के. राघवन को साइप्रस गणराज्य में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया।
  • वह जनवरी 1999 से अप्रैल 2001 तक सीबीआई निदेशक थे। 
  • सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें 2006 में एंटी-रेजिंग मॉनिटरिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था। 
  • साइप्रस की राजधानी निकोसिया और मुद्रा यूरो है।
4. कोंकणी और मराठी साहित्यकार महाबलेश्वर सैल को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2016 के ‘26वें सरस्वती सम्मान’ से सम्मानित किया।
  • उन्हें यह सम्मान उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘हावठण’ (Hawthan) के लिए दिया गया, जो वर्ष 2009 में प्रकाशित हुआ था।
  • यह उपन्यास गोवा में तेजी से विलुप्त हो रहे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हार समुदाय की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है।
  • महाबलेश्वर को उनके लघु कथा संकलन ‘तरंगन’ के लिए वर्ष 1993 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
नोट-
  • वर्ष 1991 में के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा सरस्वती सम्मान की स्थापना की गई थी।     
  • पुरस्कार के तहत प्रशस्ति-पत्र, स्मृति चिन्ह और 15 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है। 
  • पहला सरस्वती पुरस्कार, डॉ॰ हरिवंश राय बच्चन को मिला था|
5. यूपी पुलिस के कंट्रोल रूम यूपी 100 सेवा को आईएसओ सर्टिफिकेट मिला|
  • आईएसओ पाने वाला यह देश का पहला पुलिस कंट्रोल रूम हो गया| 
  • आईएसओ 9001 प्रमाणीकरण के लिए अधिकृत संस्था बीएससीआईसी ने 45 दिनों तक परीक्षण के बाद यूपी 100 को बेहतर टेक्नोलॉजी और क्विक रिस्पांस प्रमाणपत्र के लिए दिया।
6. भारत और स्विटजरलैंड ने रेलवे के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग समेत दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्विटजरलैंड की राष्ट्रपति डोरिस लिउथार्ड के बीच बातचीत के दौरान दोनों देशों ने कालाधन और कर चोरी से प्रभावी ढंग से निपटने के रास्तों के बारे में चर्चा की और स्विटजरलैंड ने इन समस्याओं से निपटने में भारत को मदद देने की ठोस प्रतिबद्धता व्यक्त की।
  • स्विटजरलैंड, भारत के साथ कारोबार करने वाला 7वां सबसे बड़ा देश और 11वां सबसे बड़ा निवेशक हैं|
  • स्विटजरलैंड के किसी राष्ट्रपति  की यह चौथी यात्रा हैं, पहले 1998, 2003 और 2007 ।
7. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कोलम्बो, श्रीलंका में आयोजित होने वाले दो दिवसीय हिन्द महासागर सम्मेलन में भाग लिया| (31 अगस्त, 2017)
  • इस सम्मेलन का विषय है- peace, progress, and prosperity
  • हिंद महासागर सम्मेलन 2017 को इंडिया फाउंडेशन और एस.राजारत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, सिंगापुर की ओर से आयोजित किया जा रहा है।
  • यह दूसरा आईसीओ सम्मेलन होगा, पहला 2016 में सिंगापुर में आयोजित किया गया था|
8. गोविंदो भोग चावल (Gobindo bhog Rice) को भौगोलिक संकेत (Geographical Indication) मिला|
  • गोविन्दवोग चावल, पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से एक विशेषता, को भौगोलिक संकेत (जीआई) का दर्जा मिला है।
  • यह सुगंधित, चिपचिपा चावल है जो मिठाई कोमलता का स्वाद है।
9. राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पूरे देश में 1 से 7 सितम्बर तक मनाया जाएगा| 
  • 2017 राष्ट्रीय पोषण सप्ताह की थीम:- ‘नवजात एवं बाल आहार प्रथाएं- बेहतर बाल स्वास्थ्य’।
  • महिला और बाल विकास मंत्रालय की ओर से  राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता हैं|
10. उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुसूचित बैंक दर्जा दिया|
  • उज्जीवन एसएफबी ने 1 फरवरी, 2017 से एक छोटे वित्त बैंक के रूप में अपना परिचालन शुरू किया। 
  • उज्जीवन एसएफबी के एमडी और सीईओ समित घोष और इसका मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है।

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Join Google Plus




Post a Comment

0 Comments