Dear Aspirants,
Join Google Plus
पूर्व आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। बीते जुलाई में नसीम जैदी के मुख्य चुनाव आयुक्त पद से सेवानिवृत्त होने के बाद तीन सदस्यीय आयोग में चुनाव आयुक्त का एक पद खाली पड़ा था। कानून मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, 61 साल के अरोड़ा की नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी जिस दिन वह पदभार संभालेंगे।
महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुके हैं अरोड़ा (Arora has served on important posts)....
- सुनील अरोड़ा, 1980 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
- सुनील अरोड़ा वित्त, कपड़ा एवं योजना आयोग जैसे मंत्रालयों एवं विभागों में भी विभिन्न पदों पर सेवाएं दी हैं।
- सुनील अरोड़ा, 1999 से 2002 के दौरान अरोड़ा नागरिक विमानन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर काम कर चुके हैं।
- सुनील अरोड़ा, पांच साल तक इंडियन एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भी रहे हैं।
- सुनील अरोड़ा, राजस्थान में 1993-1998 के दौरान मुख्यमंत्री के सचिव पद पर थे।
- सुनील अरोड़ा, 2005-2008 के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे।
भारत निर्वाचन आयोग के बारे में ( About Election Commission of India ).......
- भारत निर्वाचन आयोग, एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है जिसका गठन भारत में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से विभिन्न से भारत के प्रातिनिधिक संस्थानों में प्रतिनिधि चुनने के लिए गया था।
- चुनाव आयोग अनुच्छेद 324 के तहत संविधान के अधिकार के तहत कार्य करता है।
- भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को की गयी थी।
- आयोग में वर्तमान में एक मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्त होते हैं। (1 अक्टूबर, 1993 से)
- मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है।
- मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 साल, जो पहले हो, का होता है जबकि अन्य चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल 6 वर्ष या 62 साल, जो पहले हो, का होता हैं।
- चुनाव आयुक्त का सम्मान और वेतन भारत के सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश के सामान होता है। मुख्य चुनाव आयुक्त को संसद द्वारा महाभियोग के जरिए ही हटाया जा सकता हैं।
- भारत निर्वाचन आयोग के पास विधानसभा, लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति आदि चुनाव से सम्बंधित सत्ता होती है जबकि ग्रामपंचायत, नगरपालिका, महानगर परिषद् और तहसील एवं जिला परिषद् के चुनाव की सत्ता सम्बंधित राज्य निर्वाचन आयोग के पास होती है।
Now in English....
Former IAS officer Sunil Arora has been appointed as the new Election Commissioner. After retiring from Naseem Zaidi's chief election commissioner in July, a post of election commissioner was vacant in the three-member commission. According to the notification issued by the Law Ministry, the appointment of 61-year-old Arora will be effective from the day on which he will take charge.
Arora has served on important posts.........
- Sunil Arora, IAS officer of the year 1980 batch Rajasthan cadre, has served as a secretary in the Ministry of Information and Broadcasting and Skill Development and Entrepreneurship Ministry.
- He also served in different positions in Ministries and Departments like Finance, Textiles and Planning Commission.
- During the years 1999-2002, Arora had worked as the Joint Secretary in Civil Aviation Ministry.
- He is also the Chairman and Managing Director of Indian Airlines for five years.
- He was the secretary of the Chief Minister of Rajasthan during 1993-1998.
- During 2005-2008, he was the Chief Secretary of the Chief Minister.
About Election Commission of India........
- The Election Commission of India is an autonomous and semi-judicial institute which was formed in India to choose a representative in India's representative institutions from independent and fairly different.
- The Election Commission operates under the authority of Constitution per Article 324, and subsequently enacted Representation of the People Act.
- The Indian Election Commission was established on January 25, 1950.
- The Commission currently has one Chief Election Commissioner and two Election Commissioners.
- From October 16, 1989 to January 1, 1990, V. S. Shastri (CEC), as Election Commissioner SS Dhanova and V.S.Sehgal.
- It became a single-member body from January 2, 1990 to September 30, 1993 and then became a three-member body from 1 October 1993.
- The President of India appointed the chief election commissioner and other election commissioners.
- The term of the Chief Election Commissioner is of 6 years or 65 years, whichever is earlier, while the term of the other Election Commissioners is 6 years or 62 years, whichever is earlier.
- Election Commission of India has power related to elections like assembly, Lok Sabha, Rajya Sabha and President etc. whereas the State Election Commission is related to the election of Gram Panchayat, Nagarpalika, Mahanagar Parishad and Tehsil and District Council.
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
Join Google Plus
0 Comments