Dear Aspirants,
http://abpnews.abplive.in/india-news/royana-singh-appointed-as-new-chief-proctor-of-bhu-698339
प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एनाटॉमी विभाग में प्रोफसर हैं और विश्वविद्यालय के अंदर कई जांच समितियों में बतौर सदस्य उनकी भूमिका रही है।
- प्रोफ़ेसर सिंह फ़िलहाल बीएचयू की महिला शिकायत सेल की अध्यक्ष हैं और पहले डिप्टी चीफ़ प्रॉक्टर भी रह चुकी हैं।
- प्रोफ़ेसर ओंकारनाथ सिंह के इस्तीफ़े के बाद प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह को चीफ़ प्रॉक्टर बनाया गया है।
- जानकारी के मुताबिक, फ्रांस के रोइना शहर में जन्मी रोयाना सिंह की प्राथमिक शिक्षा फ्रांस में ही हुई लेकिन बाद बाद अपने माता-पिता के साथ वाराणसी आ गईं।
- गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने स्नातकोत्तर उपाधि बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान से ली।
- रोयाना सिंह की माँ डॉक्टर चंद्रप्रभा सिंह प्लांट फ़िज़ियोलोजी विभाग में जबकि पिता डॉक्टर इंद्रसेन सिंह जेनेटिक्स विभाग में प्रोफ़ेसर रहे हैं।
- रोयाना सिंह के पति डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह बनारस के जाने-माने सर्जन है।
- बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पहले रोयाना सिंह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ा चुकी हैं।
External link......
http://www.bbc.com/hindi/india-41427713http://abpnews.abplive.in/india-news/royana-singh-appointed-as-new-chief-proctor-of-bhu-698339
0 Comments