Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को मिली पहली महिला चीफ प्रॉक्टर

Dear Aspirants,

प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में एनाटॉमी विभाग में प्रोफसर हैं और विश्वविद्यालय के अंदर कई जांच समितियों में बतौर सदस्य उनकी भूमिका रही है।

  • प्रोफ़ेसर सिंह फ़िलहाल बीएचयू की महिला शिकायत सेल की अध्यक्ष हैं और पहले डिप्टी चीफ़ प्रॉक्टर भी रह चुकी हैं।
  • प्रोफ़ेसर ओंकारनाथ सिंह के इस्तीफ़े के बाद प्रोफ़ेसर रोयाना सिंह को चीफ़ प्रॉक्टर बनाया गया है।
  • जानकारी के मुताबिक, फ्रांस के रोइना शहर में जन्मी रोयाना सिंह की प्राथमिक शिक्षा फ्रांस में ही हुई लेकिन बाद बाद अपने माता-पिता के साथ वाराणसी आ गईं।
  • गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद उन्होंने स्नातकोत्तर उपाधि बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान से ली।
  • रोयाना सिंह की माँ डॉक्टर चंद्रप्रभा सिंह प्लांट फ़िज़ियोलोजी विभाग में जबकि पिता डॉक्टर इंद्रसेन सिंह जेनेटिक्स विभाग में प्रोफ़ेसर रहे हैं।
  • रोयाना सिंह के पति डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह बनारस के जाने-माने सर्जन है।
  • बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पहले रोयाना सिंह गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भी पढ़ा चुकी हैं।

External link...... 

http://www.bbc.com/hindi/india-41427713
http://abpnews.abplive.in/india-news/royana-singh-appointed-as-new-chief-proctor-of-bhu-698339

Post a Comment

0 Comments