Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को ओएनजीसी का गैर आधिकारिक निदेशक नियुक्त किया गया (Bharatiya Janata Party’s National Spokesperson Sambit Patra appointed to non-official director of ONGC)

Dear Aspirants,

केंद्र सरकार ने 29 सितम्बर, 2017 को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को सार्वजनिक उपक्रम ओएनजीसी में तीन सालों के लिए निदेशक के पद पर नियुक्त किया है। 

  • इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट, कैबिनेट की नियुक्ति समीति (ACC) ने पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की सिफारिश पर सहमति दिखाते हुए डॉ. संबित पात्रा को ONGC के गैर आधिकारिक निदेशक के पद नियुक्त कर दिया है। 
  • सरकार की कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में यह कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने अगले तीन साल के लिए संबित पात्रा की नियुक्ति को अपनी मंजूरी दे दी है।
  • इससे पहले भी बीजेपी नेताओं को जैसे, शाजिया इल्मी को इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड, सैयद जफर इस्लाम को एयर इंडिया कास्वतंत्र निदेशक, आसिफ खान को एचपीसीएल, किरन घई को NACL का निदेशक बनाया जा सकता है। 
नोट:-
साल 2014 में सेबी ने क्लॉज 49 में संशोधन करते हुए ये आदेश पारित किया था कि सभी लिस्टेड कंपनियों में कम से कम 50 प्रतिशत निदेशक गैर कार्यकारी या स्वतंत्र हों, जिनमें एक महिला का होना अनिवार्य है।

बाहरी कड़ियाँ......

http://indianexpress.com/article/business/business-others/bjps-sambit-patra-to-join-ongc-board-4867748/

💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments