TOP-10+ : करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

करंट अफेयर्स इन हिंदी /डेली जीके अपडेट्स /current affairs in hindi /Daily GK Update

************************************

1.विश्व पुस्तक तथा कॉपीराइट दिवस कब मनाया जाता है?- प्रतिवर्ष 23 अप्रैल
  • 23 अप्रैल 1995 को पहली बार ‘पुस्तक दिस’ मनाया गया था|
2.राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया जाता है?- 24 अप्रैल
  • संविधान के अधिनियम -1992 (73वां संशोधन) को पारित करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है|
  • राष्ट्रीय पंचायती दिवस पर देश के सबसे बेहतर ग्राम पंचायतों को पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गोरव ग्राम सभा पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है|
3.हाल ही में ‘पालकी फेस्टिवल’ कहाँ पर मनाया जा रहा है?- बेंगलुरु
  • फेस्टिवल सोमेश्वर और देवी कामाक्षी की शादी को समर्पित है|
4.हाल ही में पी सी चंद्रा पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?- नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी
  • कैलाश सत्यार्थी को यह पुरस्कार बाल मजदूरी एवं बंधुआ मजदूरी को समाप्त करने के लिए वैश्विक स्तर पर चलाये जा रहे अभियान के कारण दिया गया है|
5.हाल ही में गो एंबुलेंस सेवा कहाँ शुरू की गई है?- खरगोन, मध्य प्रदेश 
  • इस एंबुलेंस के जरिये सड़क पर बीमार या जख्मी पड़ी गायों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया जायेगा।
6.यामीन रशीद कौन थे?- उदारवादी ब्लॉगर  
  • यामीन रशीद डेली पैनिक के माध्यम से मालदीव की राजनीतिक खबरों, सटायर आदि पर टिप्पणियां करते थे।
  • ये राजनेताओं का मजाक उड़ाने के लिए मशहूर थे| हाल में इनकी हत्या कर दी गई है|
7.आयरलैंड ने ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन कब छेड़ा गया था?- 24 अप्रैल 1916
  • इसकी अगुवाई करने वाले शेन फिन ने ब्रिटेन के दक्षिणी और उत्तरी आयरलैंड में दो अलग-अलग संसद बनाने के प्रस्ताव का विरोध किया था| 
  • दक्षिणी आयरलैंड को वर्तमान में रिपब्लिक ऑफ़ आयरलैंड के नाम से जाना जाता है| 
8.अली मोहम्मद नाईक कौन थे?- नेशनल कॉन्फ्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू-कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष
  • अली मोहम्मद नाईक ने प्लेबिसाइट फ्रंट के महासचिव के पद पर कार्य कर चुके थे| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
9.हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स का युगल ख़िताब किसने जीता है?- रोहन बोपन्ना
  • फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-क्युवास ने मार्क-फेलिसियानो की जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-4 से हराकर यह ख़िताब जीता है|
  • रोहन इंडियन डेविस कप के सदस्य भी है|
10.गुलामनबी कौन थे?- वयोवृद्धकांग्रेसी नेता और नगर निगम में कांग्रेस पार्षद दल के नेता
  • जयपुर में नगर परिषद से लेकर नगर निगम बनने तक गुलामनबी 7 बार पार्षद रह चुके है| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
11.फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Elections) में 23 अप्रैल 2017 को आयोजित पहले चरण में कौन से दो नेता अपना स्थान अंतिम चरण में बनाने में सफल रहे? – एमेनुअल मेक्रों (Emmanuel Macron) और मरीन ले पे (Marine Le Pen) 
  • एन मार्च! (En Marche!) पार्टी के एमेनुअल मेक्रों (Emmanuel Macron) और नेशनल फ्रंट (National Front) की मरीन ले पे (Marine Le Pen) क्रमश: 24.01% तथा 21.30% मत हासिल कर सबसे आगे रहे। चूंकि किसी को बहुमत नहीं मिला इसलिए अब राष्ट्रपति चुनाव इन दो प्रतिद्वदियों के बीच 7 मई 2017 को लड़ा जायेगा।
12.कौन सी संस्था इस वर्ष से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test – NET) का आयोजन करेगी, जिसके बारे में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने 25 अप्रैल 2017 को स्थिति स्पष्ट की?– केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
13.24 अप्रैल 2017 को की गई घोषणा के अनुसार भारत का पहला समुद्री रोपवे (India’s first sea ropeway) किन दो स्थलों के बीच स्थापित किया जायेगा?– मुम्बई (Mumbai) और एलीफेंटा द्वीप (Elephanta Island)
  • मुम्बई पोर्ट ट्रस्ट (Mumbai Port Trust – MPT) भारत के पहले तथा सबसे लम्बे समुद्री रोपवे की स्थापना मुम्बई (Mumbai) और इसी के पास अरब सागर (Arabian Sea) में स्थित सुप्रसिद्ध एलीफेंटा द्वीप (Elephanta Island) के बीच करेगा।  
14.नासा (NASA) की उस महिला अंतरिक्ष यात्री का क्या नाम है जिन्होंने 24 अप्रैल 2017 को किसी अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री द्वारा अंतरिक्ष में सर्वाधिक दिन बिताने का कीर्तिमान स्थापित किया?– पेगी व्हिटसन (Peggy Whitson)(600+)(sep17 में वापसी) 
  • जेफ विलियम्स (Jeff Williams) द्वारा अंतरिक्ष में 534 दिन बिताने के कीर्तिमान को तोड़ा।

Comments