शब्द संसार : अंतरिक्ष में सबसे अधिक दिन बिताकर बनाया वर्ल्ड रिकार्ड
आचार्य चाणक्य के आदर्श वाक्य :
"जब भी आप किसी भी नए कार्य की शुरुआत करें, तो असफलता से मत डरें और उस काम को बीच में ना छोड़ें। क्योंकि जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं वो सबसे प्रसन्न होते हैं।"****************************
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ने अंतरिक्ष यात्री पेगी विटसन को अंतरिक्ष में रहकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाने पर बधाई दी है।
परिचय-
नाम : पेगी विटसन (जन्म- 9 फरवरी 1960)
व्यवसाय : नासा अंतरिक्षयात्री
- पूर्व मुख्य नासा अंतरिक्षयात्री
- प्रथम अन्तरिक्ष मिशन (2002)
- दूसरा मिशन -पेगी वर्ष 10 अक्तूबर 2008 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की कमान संभालने वाली पहली महिला कमांडर बनी थीं।
- पेगी ने अंतरिक्ष में सबसे अधिक दिन बिताकर पूर्व में जैफ विलियम द्वारा बनाया गया रिकार्ड तोड़ दिया। (534 दिन )(24 अप्रैल 2017)
- पेगी (56 साल) अंतरिक्ष में स्पेसवॉक करने वाली सबसे ज्यादा उम्र की महिला बन गई हैं।
- इस वर्ष 9 अप्रेल को एक बार फिर उन्होंने आईएसएस की कमान दोबारा संभीली थी।
- मार्च में उन्होंने 53 घंटे स्पेसवाक कर रिकार्ड बनाया था जो कि स्पेस में किसी महिला द्वारा बनाया गया एक रिकार्ड है। उन्होंने ऐसा कर भारतीय मूल की सुनिता विलियम्स का रिकार्ड तोड़ा था।
0 Comments