Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

शब्द संसार : देश के सबसे पुराने पब्लिशिंग हाउस में से एक एस चांद ने अपना आईपीओ खोल दिया।

शब्द संसार : देश के सबसे पुराने पब्लिशिंग हाउस में से एक एस चांद ने  अपना आईपीओ खोल दिया।

एस.चांद ने 26 अप्रेल 2017ने आईपीओ लांच किया!!  

*************************

देश के सबसे पुराने किताबों के पब्लिशिंग हाउसिस में से एक एस.चांद ने 26 अप्रेल 2017 को अपने शेयर्स पब्लिक के लिए खोल दिए हैं। कंपनी ने 730 करोड़ रुपये के आईपीओ लोगों के लिए खोले हैं।

  • कंपनी ने आईपीओ की कीमत 660-670 रुपये के बीच में तय की है।
  • एस. चांदपब्लिशिंग हाउस की स्थापना नई दिल्ली के चांदनी चौक में 1939 में हुई थी। यह मुख्य रूप से प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा (इंजिनियरिंग-कॉमर्स) से जुड़ी किताबों का प्रकाशन करता है।
  • स्थापना श्याम लाल गुप्ता ने की थी और उन्होंने शुरुआत में महज 2 किताबों की छपाई से इस पब्लिशिंग हाउस की बुनियाद रखी। 1939 में ब्रिटिश-भारत में पब्लिशिंग मार्केट में ब्रिटिश कंपनियों का ही दबदबा था। ज्यादातर किताबों का देश में आयात होता था।
  • एस. चांद पब्लिशिंग हाउस ने सबसे पहले प्रोफेसर बहल एंड तुली की फिजिक्स एंड केमिस्ट्री की किताब प्रकाशित करके देश की पब्लिशिंग मार्केट में कदम रखा। 
  • श्याम लाल गुप्ता को 1969 में “पद्म श्री” पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है और वह 1972 में बिहार से राज्य सभा सदस्या भी चुने गए।
  • एस. चांद एंड कंपनी, सीबीएसई/आईसीएसई की मार्केट का बादशाह माना जाता है।

********************* 

Post a Comment

0 Comments