Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and All Upcoming others competitive Exams-2017


Quick Revision For SUPER25 General Study Quiz For SSC CGL/CHSL/MTS/CPO(SI)-2017 and All Upcoming others competitive Exams-2017

📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙📙 

  प्रिय पाठकों,एसएससी सीजील टियर-1 में सामान्य अध्ययन या जागरूकता से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं| कुछ महत्वपुर्ण प्रश्नों इस प्रकार हैं,जो वास्तव में आपको परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने में मदद करेंगे|

-------------------------------------

1.बिहार विधानमंडल किससे मिलकर बना है?- विधानसभा, विधानपरिषद् व राज्यपाल
  • हिंदी, अंगिका, भोजपुरी, मगही,ऊर्दु और मैथिली यहाँ की प्रमुख भाषायें हैं|
  • आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश के रूप में, (उन्तीस में से) सात राज्यों में विधान परिषद है।
2.राज्य विधानमंडल का ऊपरी सदन कौन-सा है?- विधान परिषद्
  • विधान सभा (निम्न सदन) के विपरीत, विधान परिषद (उच्च सदन) में एक स्थायी निकाय है और भंग नहीं किया जा सकता है|
  • जम्मू और कश्मीर के संविधान के अनुच्छेद 50 द्वारा 36 सदस्यों की व्यवस्था की गई है।
3.भारत में राज्य विधान परिषद् के सदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है?- एक-तिहाई
  • एक तिहाई (1/3) निर्वाचिका द्वारा, जिसमें नगरपालिकाओं के सदस्य, जिला बोर्डों और राज्य में अन्य प्राधिकरणों के सदस्यों सम्मलित हैं, द्वारा चुने जाते हैं।
4.विधानपरिषद् का सदस्य होने के लिए कम-से-कम कितनी आयु सीमा होनी चाहिए?- 30वर्ष
  • इसके अतिरिक्त उस क्षेत्र (जहाँ से वह चुनाव लड़ रहा हो) की मतदाता सूची में उसका नाम भी होना आवश्यक है। 
  • समान समय में वह संसद का सदस्य नहीं होना चाहिए।
5.विधानपरिषद् को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन-सा है?- तमिलनाडु
  • 2010 में तमिलनाडु की विधानसभा ने 1986 में बंद की जा चुकी विधान परिषद को फिर से शुरू करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया।
6.विधानपरिषद् के कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाते हैं?- 1/6
  • राज्यपाल द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला, सहयोग आन्दोलन और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों में से नियुक्त किए जाते हैं।
7.राज्यपाल अधिक-से-अधिक कितने सदस्यों को विधानपरिषद् में मनोनीत कर सकता है?- कोई निश्चित संख्या नहीं
  • 1/6 सदस्य, राज्यपाल द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला, सहयोग आन्दोलन और सामाजिक सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों में से नियुक्त किए जाते हैं।
8.किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं?- विधानपरिषद्
  • संविधान के अनुच्छेद 169 में विधान परिषद के गठन का प्रावधान है।
9.विधानपरिषद् की गणपूर्ति (कोरम) कुल सदस्य संख्या का कितना भाग होता है?- 1/10
  • कोरम (Quorum) किसी सभा, संसद, सीमित या कार्यकारिणी की बैठक में लिये आगत न्यूनतम आवश्यक सदस्यों की संख्या को कोरम कहते हैं।
10.विधानमंडल में सदस्य होते हैं– प्रत्यक्ष निर्वाचित, अप्रत्यक्ष निर्वाचित तथा मनोनीत
  • विधान परिषद भारतीय राज्यों में लोकतंत्र की उपरी प्रतिनिधि सभा है। इसके सदस्य अप्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा चुने जाते हैं। कुछ सदस्य राज्यपाल के द्वारा मनोनित किए जाते हैं। विधानसभा निचली प्रतिनिधि सभा है। विधान सभा तथा विधान परिषद मिलकर विधानमंडल कहलाते हैं।
11.संविधान के प्रावधानों के अनुसार निम्नलिखित में से किसको समाप्त किया जा सकता है?- विधानपरिषद्
12.राज्य विधानपरिषद् के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता है?- परिसीमन आयोग
13.विधानपरिषद् के कितने सदस्य प्रत्येक दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं?- 1/3 सदस्य 
14.यदि किसी राज्य विधान परिषद् का सभापति अपने पद से त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र किसको देगा?- उपसभापति को
15.डायनामाइट (Dynamite) का अविष्कार किसने व कब किया था?- 1867 ई० में अल्फ्रेड नोबेल ने
16.R.D.X पूरा नाम क्या है?- Research and Developed Explosive
17.बर्फ में ऐसा क्या मिलाया जाता है जिससे की बर्फ पिंघलने में देर लगे?- जिलेटिन
18.विधानपरिषद् की एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बैठकें होना अनिवार्य है?- दो बार 
19.किसी साधारण विधेयक को विधानपरिषद् अधिक-से-अधिक कितने दिनों तक रोककर रख सकती है?- 4 माह
20.किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है– संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
21.यदि दूध से क्रीम को अलग कर दिया जाए तो दूध का घनत्व बढ़ेगा या घटेगा?- बढ़ेगा
22.सफेद स्वर्ण किसको बोला जाता है?- प्लेटिनम
23.क्या किसी राज्य के विधान परिषद् के उत्सादन की प्रक्रिया में परिषद् की कोई भूमिका होती है?- नहीं
24.भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद् नहीं है, यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबन्ध है?- मध्य प्रदेश
25.निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानपरिषद् का गठन नहीं किया गया है?- ओडिशा

⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉⥉

Post a Comment

0 Comments