शब्द संसार : लगभग 95 करोड़ भारतीय के पास इन्टरनेट की सुविधा नहीं

एसोचैम-डेलॉयट के एक अध्यन के अनुसार, 

१.इन्टरनेट यूज़र्स के मामले में वैश्विक रूप से दूसरे स्थान पर होने के बावजूद लगभग 95 करोड़ भारतीय के पास इन्टरनेट की सुविधा नहीं है। 
२.देश में सस्ते इन्टरनेट व डेटाप्लान के बावजूद यह स्थिति है।
३. सरकार को निजी क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की जरूरत है।

हैदराबाद स्थित'मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी' ने फिल्मों के जरिये उर्दू भाषा और  संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अभिनेता शाहरुख़ खान को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया। पिछले साल एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी (स्कॉटलैंड) भी मानद उपाधि दिया था।

अभिनेता अक्षय कुमार को टाटा मोटर्स की यूनिट कमर्शियल वाहनों के ब्रैंड अम्बेसडर होंगे। 

बतौर रिपोर्ट्स, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने उत्तर कोरियाई ईसाइयों से क्रिसमस के दिन यीशु को भूलकर अपनी दादी किम जोंग-सुक का उत्सव मानाने को कहा था। किम की दादी का जन्म भी क्रिसमस के दिन हुआ था वह जापान विरोधी 'गुरिल्ला आंदोलन' और आंदोलनकारी योगदान के लिए उन्हें उत्तर कोरिया में "द सेक्रेड मदर ऑफ़ रिवाल्यूशन" माना जाता है। 

ICC ने जिम्बाव्बे के तेज गेंदबाज ब्रायन विटोरी को एक साल में दूसरी बार गेंदबाजी एक्शन नियमो के खिलाफ पाए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल के लिए बैन कर दिया है। 

Updates Coming Soon.....

Comments