Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Daily Current Affairs दैनिक हिंदी करंट अफेयर्स : 30 दिसम्बर 2016

##विश्व भोजपुरी सम्मलेन वाराणसी में शुरू हुआ  

-भारत में मॉरिशस के उच्चायुक्त जगदीश्वर गोबर्धन ने कल एक प्रेस सम्मलेन में बताया कि "विश्व भोजपुरी सम्मलेन" 29 दिसम्बर 2016 से 01 जनवरी 2017 तक उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित होगा|इस सम्मलेन में 18 से अधिक देशों के भाग लेने की संभावना है. इस सम्मेलन में संस्कृति, धर्म, भाषा और अन्य मुद्दों पर व्यापार विचार-विमर्श होगा|

##पूर्व नंबर-1 इवानोविक ने फेसबुक पर लाइव जाकर की संन्यास की घोषणा

-पूर्व नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी और 2008 फ्रेंच ओपन की विजेता एना इवानोविक ने बुधवार को फेसबुक पर लाइव जाकर पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की| 29 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी अगस्त में चोट लगने के बाद से टेनिस नहीं खेल रही थीं और इसके चलते विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान तक लुढ़क गई थीं

##प्रसिद्ध पार्श्वगायिका अनुराधा पौडवाल को कोल्हापुर में होने वाले डीवाई पाटिल विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में डी लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा | 

##“स्वच्छ स्वस्थ सर्वत्र” योजना की पहल किस मंत्रालय के सहयोग से की गई है?  

-“स्वच्छ स्वस्थ सर्वत्र”योजना की पहल पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के सहयोग से की गई है| यह पहल स्वच्छ भारत मिशन का एक हिस्सा है, तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत है। यह शौचालयों के निर्माण और व्यवहार में परिवर्तन को सक्षम करने के 2 अक्टूबर, 2019 तक भारत खुले में शौच मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ, दो उद्देश्यों पर केंद्रित है।

##बड़ौदा ऑफ़ बैंक और हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (एचएफएल) ने देश भर के किसानों को ऋणदाता शाखाओं के माध्यम से डेयरी ऋण प्रदान करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

##भारतीय इतिहास कांग्रेस (आईएचसी) की 77वां सत्र भारत में कहाँ शुरू किया गया है? राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा 29 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम, केरल के विश्वविद्यालय में भारतीय इतिहास कांग्रेस (आईएचसी) का 77वां सत्र शुरू किया गया|

##चीन में निझू नदी घाटी के ऊपर बने 565 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन हुआ जो दक्षिणी प्रांतों युन्नान और गुईझू को जोड़ती है|

##पुस्तक “वाटरशिप डाउन” के लेखक रिचर्ड एडम्स है, जिनका हाल ही में निधन हो गया है| यह एक क्लासिक साहसिक उपन्यास रहस्य, पीछा और शूरता की कहानी का वर्णन है|

##हैदराबाद-सिकंदराबाद रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा शुरू
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए 29 दिसम्बर 2016 को सिकंदराबाद और हैदराबाद रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया|इसके साथ ही देश भर के 104 रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई सेवा उपलब्ध हो गई है|

##भारत के मध्यप्रदेश में “नगर उदय अभियान” शुरू किया गया है| 

-“नगर उदय अभियान” का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई गई सेवाओं का आकलन करने और कम आय वर्ग के सार्वजनिक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शहरी क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को सूचित और अन्त्योदय के लाभ प्रदान करते हैं|

राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के तहत पहले घोषित 5 राष्ट्रीय जलमार्ग सहित इस समय भारत में कुल 111 राष्ट्रीय जलमार्ग हैं|

Updates Coming Soon........

Post a Comment

0 Comments