बंगाल के 28 वर्षीय बल्लेबाज पंकज शॉ ने तीन दिवशीय क्रिकेट एसोसिएशन बंगाल फर्स्ट डिवीज़न टूर्नामेंट, कोलकाता में 44चौक्का और 23 छक्के के साथ पहला 400 से ज्यादा का स्कोर रिकार्ड किया 413 रन नाबाद
139 साल में पहली बार किसी इंग्लिश बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक ने 10,000 टेस्ट रन क्लब में प्रवेश किया। (ग्रैहम गूच ने 8900 रन 117 मैच में बनाया था)
देल्ही, तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ के बाद छठवां राज्य हिमांचल प्रदेश बना जिसने 100% आधार नामांकन प्रक्रिया पूरा किया।
अभिनेता अरुण्डोय सिंह ने कैनेडियन गर्लफ्रेंड ली एल्टन से भोपाल में शादी की।
कोच्ची सहज इंटरनेशनल स्कूल, जो भारत का पहला ट्रांसजेंडर स्कूल होगा जिसे 6 ट्रांसजेंडर और ट्रांसइण्डिया फाउंडेशन ने शुरुआत की।
टोकियो, विश्व का सबसे महंगा मेट्रोपोलिटिन शहर ECA इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक कॉस्ट ऑफ़ लिविंग डाटा- टोक्यो के आगे अंगोला का लुआंडा,
पेन्थेरा एंड वाइल्डलाइफ कांसेर्वेशन सोसइटी के आकड़ों के मुताबिक, दुनिया में सिर्फ 7100 चीते बचे हुए है। इसके अलावां इंटरनेशनल यूनियन फॉर द कंज़र्वेटिव कांसेर्वेशन ऑफ़ नेचर(ICUN)ने भी चीता को विलुप्तप्राय जीवों की सूची में रखा है।
0 Comments