Dear Readers,
विवादों में उलझे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने फॉर्मूला वन मोटरस्पोर्ट कंपनी फोर्स इंडिया एफ1 के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
विवादों में उलझे भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने फॉर्मूला वन मोटरस्पोर्ट कंपनी फोर्स इंडिया एफ1 के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है।
- ब्रिटेन की कंपनीज हाउस रिकॉर्ड के अनुसार, माल्या ने 24 मई को सहारा फोर्स इंडिया के निदेशक पद से इस्तीफा दिया। हालांकि, सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत रॉय कंपनी के निदेशक पद पर बने हुए हैं।
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने भगोड़े उद्योगपति विजय माल्या पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने से तीन साल की और रोक लगा दी है। इसके अलावा नियामक ने यूनाइटेड स्प्रिट्स लिमिटेड में गैरकानूनी तरीके से कोष को इधर-उधर करने के मामले में किसी सूचीबद्ध कंपनी के निदेशक पद पर रहने पर पांच साल की रोक लगाई है।
- जनवरी, 2017 में अंतरिम आदेश के जरिये नियामक ने माल्या और यूनाइटेड स्प्रिट्स के छह पूर्व अधिकारियों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार की रोक लगाई थी।
0 Comments