बर्थडे: 'मुगल-ए-आजम' फेम के.आसिफ (K.Asif)

Dear Readers,

मशहूर बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करीमुद्दीन आसिफ या के.आसिफ, एक भारतीय फ़िल्म निर्देशक ,फ़िल्म निर्माता तथा पटकथा लेखक थे। वह उत्तर प्रदेश के इटावा में पैदा हुए थे। 

  1. करीमुद्दीन आसिफ का जन्म 14 जून, 1922 को हुआ था और 9 मार्च, 1971 को वह इस दुनिया से रुख्सत हो गए।
  2. 'मुगल-ए-आजम' फ़िल्म के निर्माण में के.आसिफ इस कदर अपनी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ चुके थे कि उन्होंने पान और सिगरेट भी उधार पर लेना शुरू कर दिया था। 
  3. बता दें कि फ़िल्म के गीत 'मोहब्बत जिंदाबाद' में मोहम्मद रफ़ी ने 100 कोरस सिंगर्स के साथ यह गाना गाया था। फ़िल्म में दिलीप कुमार, मधुबाला और पृथ्वीराज कपूर के किरदार आज भी क्लासिक माने जाते हैं।
  4. के.आसिफ ने अपने जीवन में सिर्फ दो फ़िल्में ही बनाई। 'फूल' (1945) और 'मुगल-ए-आजम' (1960)। उनकी पहली फ़िल्म तो कोई कमाल नहीं कर सकी लेकिन, दूसरी फ़िल्म 'मुगल-ए-आजम' पर इतने फूल बरसे जिसकी महक आज भी ताज़ा है।
  5. संगीतकार नौशाद इस फ़िल्म के लिए बड़े गुलाम अली साहब की आवाज़ चाहते थे। लेकिन, गुलाम अली साहब ने ये कहकर गाने से मना कर दिया कि वो फ़िल्मों के लिए नहीं गाते। लेकिन, के आसिफ ज़िद पर अड़ गए कि गाना तो उनकी ही आवाज में रिकॉर्ड होगा। उनको मना करने के लिए गुलाम साहब ने कह दिया कि वो एक गाने के 25000 रुपये लेंगे। बता दें कि उस दौर में लता मंगेशकर और रफ़ी जैसे गायकों को एक गाने के लिए 300 से 400 रुपये ही मिलते थे।
  6. 'मुगल-ए-आजम' 5 अगस्त 1960 को रिलीज़ हुई थी। 'मुगल-ए-आजम' के बाद के.आसिफ ने एक और फ़िल्म 'लव एंड गॉड' पर काम शुरू किया था लेकिन अधूरी रह गयी।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments