Dear Readers,
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के अनुसार, उन्होंने सोमवार यानि 4 जून, 2018 को सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। वे निमोनिया से पीड़ित थे और तकरीबन तीन हफ्ते से एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे।
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक राजकिशोर का निधन हो गया है। समाचार एजेंसी यूनीवार्ता के अनुसार, उन्होंने सोमवार यानि 4 जून, 2018 को सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली। वे निमोनिया से पीड़ित थे और तकरीबन तीन हफ्ते से एम्स के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे।
- 71 वर्षीय राजकिशोर का जन्म 2 जनवरी, 1947 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता (अब कोलकाता) में हुआ था।
- गांधीवाद और समाजवाद में गहरा विश्वास रखने वाले राजकिशोर ने 'रविवार' से पत्रकारिता शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने लंबे अर्से तक नवभारत टाइम्स में काम किया था। इसके अलावा 'दूसरा शनिवार' पत्रिका का भी संपादन किया।
- राजकिशोर के उपान्यासों में 'सुनंदा की डायरी' और 'दूसरा सुख' प्रमुख हैं। इनके अलावा 'पाप के दिन' कविता संग्रह और 'राजा का बाजा' व्यंग्य संग्रह भी काफी चर्चित रहा।
- राजकिशोर को लोहिया पुरस्कार, साहित्यकार सम्मान और राजेंद्र माथुर पत्रकारिता पुरस्कार से नवाजा गया था।
0 Comments