Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सुलभ के संस्‍थापक बिंदेश्‍वर पाठक को मिला प्रतिष्ठित निक्की एशिया पुरस्कार

Dear Readers,

'सुलभ इंटरनेशनल (सुलभ शौचालय संस्थान)' के संस्थापक और समाज सुधारक डॉ.बिंदेश्वर पाठक को जापान का प्रतिष्ठित ''निक्की एशिया पुरस्कार'' से सम्मानित किया गया है।

  1. यह पुरस्कार खराब स्वच्छता और भेदभाव से निपटने में उनके महत्वपूर्ण कार्यों के लिए संस्कृति और सामुदायिक श्रेणी के तहत दिया गया।   
  2. सुलभ इंटरनेशल के संस्थापक को बुधवार को यह सम्मान निक्की इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट नाओतोशी ओकादा ने दिया। पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह और इंफोसिस 'नारायण मूर्ति उन कुछ भारतीयों में से हैं जिन्होंने अतीत में जापान के निक्की एशिया पुरस्कार जीते हैं।
  3. निक्की एशिया पुरस्कार जापान में सबसे बड़े मीडिया निगमों में से एक निकेयी इंक द्वारा बनाया और प्रस्तुत किया गया है।
  4. वर्ष 1996 में निक्की इंडस्ट्री की ओर से स्थापित यह पुरस्करार एशिया में क्षेत्रीय विकास, विज्ञान, तकनीक और नवाचार के साथ ही संस्कृति और समुदाय की श्रेणी में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया जाता है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।  

Post a Comment

0 Comments