2026 का फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप होगा अमरीका, मेक्सिको और कनाडा में

Dear Readers,
 

अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा ने मोस्को में फीफा सदस्य देशों के मतदान में मोरक्को को आसानी से हराकर संयुक्त रूप से 2026 विश्व कप मेजबानी के अधिकार हासिल किया।

  1. साल 2026 में विश्व कप के आयोजन के लिए जिन देशों को चुना गया है उसमें मेक्सिको 1970, 1986 में और अमरीका 1994 में इसका आयोजन कर चुका है।
  2. फुटबॉल एसोसिएशन ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि हम अमरीका, कनाडा और मेक्सिको को 2026 के आयोजन अधिकार हासिल करने के लिए बधाई देते हैं।
  3. उत्तर अमेरिकी देशों को 203 में से 134 मत मिले जबकि मोरक्को ने मास्को में 2018 विश्व कप की पूर्व संध्या पर आयोजित फीफा कांग्रेस में मतदान में सिर्फ 65 मत हासिल किए।
  4. मोरक्को इससे पहले चार बार विश्वकप के लिए आवेदन कर चुका है लेकिन एक बार भी सफल नहीं हो पाया।
  5. रूस फीफा विश्व कप 2018 के लिए मेजबान देश है। जबकि कतर 2022 में अगले फीफा विश्व कप की मेजबानी करेगा।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।  

Comments