Senior bureaucrat Vineet Joshi appointed DG of NTA

Dear Readers,

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के पूर्व अध्यक्ष विनीत जोशी को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Testing Agency) का पहला महानिदेशक (Director General) नियुक्त किया गया है।

  1. राष्ट्रीय जांच एजेंसी एक स्वतंत्र संस्था जो भारत में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए समर्पित है।
  2. यह एजेंसी सीबीएसई, एआईसीटीई और अन्य निकायों द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करेगी।  
  3. कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि 1992 बैच के मणिपुर कैडर के आईएएस अधिकारी विनीत जोशी को पांच साल के लिए पद पर नियुक्त किया गया है।  
  4. वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2017-18 के अपने बजट भाषण में एनटीए गठित करने की घोषणा की थी। इसका गठन उच्च शिक्षण संस्थानों के लिए सभी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करने के लिए स्वायत्त और आत्मनिर्भर संगठन के तौर पर किया गया है।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल नवंबर में एनटीए के गठन को मंजूरी दी थी।
  6. मंजूरी के अनुसार, एनटीए की अध्यक्षता मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा नियुक्त जाने माने शिक्षाविद करेंगे।
  7. एनटीए की प्रस्तावित संरचना के अनुसार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) महानिदेशक होंगे, जिनकी नियुक्ति सरकार करेगी। एक बोर्ड ऑफ गवर्नर्स होगा जिसके सदस्य उपयोगकर्ता संस्थानों से होंगे। महानिदेशक की सहायता 9 वर्टिकल करेंगे, जिसके प्रमुख शिक्षाविद/विशेषज्ञ होंगे।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments