भारत (इंडिया) बना विश्व का चौथा सबसे बड़ा कार बाजार

DearReaders,

कारों की बिक्री के मामले में भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ी ऑटो मार्केट बन गई है। दुनियाभर के ऑटोमोबाइल बाजारों में भारत ने जनवरी और फरवरी 2018 में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है।  वर्ष 2018 के पहले दो महीनों में भारत ने 5,60,806 वाहनों की बिक्री की है, जो कि समान अवधि में जर्मनी द्वारा की गई 5,31,100 वाहनों के मुकाबले ज्यादा है। 

  1. भारत ने कारों की बिक्री के मामले में जर्मनी को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है। हालांकि इस मामले में चीन काफी समय से पहले स्थान पर बना हुआ है। इस मामले में दूसरा स्थान अमरीका का और तीसरा स्थान जापान का है। इस लिस्ट में भारत का चौथा स्थान आता है, वहीँ पांचवे नंबर जर्मनी व छठे व सातवें स्थान पर क्रमशः ब्राजील और फ़्रांस का नाम आता है।
  2. सियाम द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, चीन ने जनवरी और फरवरी 2018 में करीब 40 लाख से ज्यादा वाहनों की बिक्री की है। वहीं, अमेरिका ने दूसरे स्थान पर रहकर 8,18,882 वाहनों और जापान 7,41,385 वाहनों के साथ तीसरे स्थान पर है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments