अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्स कोमे (James Comey) ने अपनी आने वाली आत्मकथा '‘अ हायर लॉयल्टी : ट्रुथ, लाइज एंड लीडरशिप’' में लिखा है कि ट्रंप बात-बात पर झूठ बोलते हैं।
- कोमे को ट्रंप ने मई, 2017 में एफबीआई से निकाल दिया था। कोमे ने लिखा है कि ट्रंप के साथ होने वाली बैंठकों के दौरान उन्हें उस दौर की याद आती थी, जब वह बदमाशों के खिलाफ मुकदमे लड़ते थे।
- कोमे लिखते हैं, ‘ट्रंप सच्चाई से परे अपनी अलग दुनिया में जीते हैं। वह अनैतिक राष्ट्रपति हैं। वह सच्चाई और संस्थागत मूल्यों का अंकुश नहीं मानते।’
- कोमे ने लिखा, ‘अमेरिकी नागरिक देश में खतरनाक माहौल महसूस कर रहे हैं।
- ज्यादातर चैप्टर्स में अपने शुरुआती जीवन और संघर्ष की कहानी लिखी है। उन्होंने जॉर्ज डब्ल्यू. बुश, बराक ओबामा के साथ अपने अनुभवों का विवरण भी दिया है।
0 Comments