ऑटो चालक की बेटी ने UKPCS-J परीक्षा में किया टॉप

Dear Readers,

बुलंद हौसले के दम पर इंसान अपनी तकदीर लिख सकता है। अगर वो हिम्मत ना हारे को विपरित परिस्थितियां भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ पातीं और वो बिना डिगे अपनी मंजिल पा लेता है।

देहरादून की पूनम टोडी ने उत्तराखंड पीसीएस-जे परीक्षा में टॉप किया है।

  1. पूनम के पिता अशोक टोडी एक ऑटो ड्राइवर हैं। पूनम देहरादून के धर्मपुर की नेहरू कालोनी में रहती हैं।
  2. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 28 फरवरी, 2018 को न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन 2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी किया था। इसमें उत्तराखंड के सात और उत्तर प्रदेश के एक परीक्षार्थी को सफलता मिली है। इनमें देहरादून की तनुजा कश्यप व चैरव बत्रा, अल्मोडा की उर्वशी रावत, उधमसिंह नगर के शैलेंद्र यादव, नैनीताल की करिश्मा डंगवाल और उत्तरकाशी के मनोज सिंह राणा, उत्तर प्रदेश के मेरठ की पल्लवी गुप्ता ने परीक्षा में सफलता हासिल की है।
  3. हालांकि उत्तर-प्रदेश में सहायक अभियोजन अधिकारी की परीक्षा में सफल हो चुकी थी। लेकिन पीसीएस-जे की परीक्षा में सफलता हासिल करना बहुत अच्छा लग रहा है।
  4. बता दें कि पूनम इससे पहले भी दो बार परीक्षा दे चुकी है और उसे तीसरी बार में सफलता हासिल हुई है।
  5. पूनम ने दसवीं और बारहवी में कम अंक प्राप्त करके भी यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments