लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजे जाएंगे कंवलजीत सिंह कलसी (Kanwaljit Singh Kalsi)

Dear Readers,
साभार: पंजाब केसरी
एथलेटिक्स खेलों में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी अधिकारी कंवलजीत सिंह कलसी को ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की ओर से लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। 

  1. 19 मार्च को कोलकाता में होने वाले समारोह में उन्हें यह सम्मान मिलेगा। 
  2. ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक फैक्ट्री (ओएलएफ) देहरादून में कार्यरत कंवलजीत सिंह कलसी कई राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में तकनीकी अधिकारी की भूमिका निभा चुके हैं। 
  3. कलसी ने 2010 में एशियन ऑल स्टार एथलेटिक्स चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी निभाई थी।  
  4. कलसी ने इसके अलावा 2013 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जूनियर सैफ गेम्स 2016 और साउथ एशियन गेम्स में तकनीकी अधिकारी की जिम्मेदारी निभाने के साथ ही 2017 में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में थ्रो इवेंट में जज की भूमिका निभा चुके हैं। 
  5. कलसी ने इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन का लेवल वन टेक्निकल ऑफीशियल एक्जाम पास किया है। 
  6. कलसी ने इसके अलावा उन्होंने इंटर डिपार्टमेंटल प्रतियोगिताओं में सात स्वर्ण सहित 10 पदक जीते हैं। वह बास्केटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिता में भी दम खम दिखा चुके हैं।  
  7. कलसी उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की तकनीकी समिति के अध्यक्ष भी हैं। उनकी 15 साल में खेल क्षेत्र से जुड़ी उपलब्धियों को देखते हुए संयुक्त महाप्रबंधक सीएस ठाकुर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की संस्तुति की थी। 
  8. ऑर्डिनेंस फैक्ट्रीज स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने कलसी को यह अवार्ड देने की स्वीकृति दी है। ओएलएफ स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव (खेल) हरमनदीप सिंह ने बताया कि ओएलएफ के लिए यह गर्व की बात है। 
  9. कंवलजीत सिंह कलसी ने प्रतियोगिताओं के आयोजन से लेकर तकनीकी अधिकारी की भूमिका पूरी जिम्मेदारी से निभाई है। 
  10. कोलकाता में महानिदेशक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें। 

Comments