Dear Readers,
"डब्ल्यू-पावर ट्रेलब्लेजर्स (W-Power Trailblazers)" नाम की इस सूची में फोर्ब्स ने 25 महिलाओं को शामिल किया है। फोर्ब्स ने इन महिलाओं को ट्रेलब्लेजर्स कहा है, जिसका मतलब है कि ये महिला अपने-अपने क्षेत्र में कुछ अनोखा कर रही हैं।
"डब्ल्यू-पावर ट्रेलब्लेजर्स (W-Power Trailblazers)" नाम की इस सूची में फोर्ब्स ने 25 महिलाओं को शामिल किया है। फोर्ब्स ने इन महिलाओं को ट्रेलब्लेजर्स कहा है, जिसका मतलब है कि ये महिला अपने-अपने क्षेत्र में कुछ अनोखा कर रही हैं।
- इन 25 महिलाओं में जगरनॉट बुक्स की प्रकाशक चिक्की सरकार, बीब्लंट की संस्थापक-निदेशक अधुना भबानी, पब्लिसिस मीडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुप्रिया आचार्य, एफआईबी-एसओएल लाइफ टेक्नोलॉजीज की सह-संस्थापक डॉ.कविता साईंराम, जे सागर एसोसिएट्स की संयुक्त प्रबंधन सहयोगी दीना वाडिया और शिवप्रिय नंदा भी शामिल हैं।
- 28 साल की सुहानी मोहन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इन्होंने सैनिटरी नैप्किन की वेंडिंग मशीन बनाई है।
- डाइग्नॉस्टिक फर्म आई जेनेटिक की अरुणिमा पटेल,साहास वेस्ट मैनेजमेंट की विल्मा रॉडरीगेज, फीमेल फैशन ब्रांड चुंबक की सीईओ शुभ्रा चड्ढा और पेटीएम बैंक की सीईओ रेणु सत्ती भी इस लिस्ट में हैं। इसके अलावा अनु आचार्य, हेमलता अन्नामलाई, मालिनी अग्रवाल, मनीषा रायसिंघानिया, नेहा बगारिया, नेहा जुनेजा, निशा दत्त, निवरुति राय, पदमजा रुपारेल, प्रेरणा मुखरया, रश्मि डागा, आर एम विशाखा, श्रद्धा शर्मा, शिल्पा शर्मा, शुभ्रा चंद्रा, टीना सिंह के भी नाम शामिल हैं।
0 Comments