Dear Readers,
स्कॉर्पीन क्लास की तीसरी सबमरीन (पनडुब्बी) करंज 'प्रोजेक्ट 75' के तहत मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) की ओर से बनाए जाने वाली 6 सबमरीनों में से तीसरी है। "आईएनएस करंज" का मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में 31 जनवरी, 2018 को लॉन्च किया गया। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा की पत्नी रीना लांबा के हाथों जलावतरण कराया गया। मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हुआ 'करंज' का निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने किया है।
- इस पनडुब्बी को मझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड ने फ्रांसीसी कंपनी मेसर्स नेवल ग्रुप (पहले डीसीएनएस) के साथ ट्रांसफर ऑफ़ टेक्नोलॉजी के क़रार के तहत बनाया है।
- 'करंज' मराठी शब्द है। जिसका मतलब है- 'आतिशबाज़ी'।
- 'INS करंज' 67.5 मीटर लंबी, 12.3 मीटर ऊंची और 1565 टन वजन वाली इस पनडुब्बी में ऑक्सीजन भी बनाया जा सकता है।
- पहली स्कॉर्पीन श्रेणी की पनडुब्बी आईएनएस कलवरी को 14 दिसंबर, 2017 को और दूसरी पनडुब्बी खांदेरी को 12 जनवरी 2017 को लॉन्च किया गया था।
0 Comments