वनडे में 200 विकेट लेने वाली विश्व की पहली महिला गेंदबाज बनी झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami)

Dear Readers,


टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 

  1. दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले गोस्वामी 195 वनडे विकेट पूरे कर चुकी थी। पहले वनडे में उन्होंने 4 विकेट लेकर 199 का आंकड़ा छूआ और किंबरले में एक और विकेट लेकर गोस्वामी में गेंदबाजी में दोहरा शतक लगा दिया। 
  2. अपना 166वां मैच खेल रही 35 साल की झूलन ने सलामी बल्लेबाज लारा वूलवार्ट को आउट करके अपना 200वां विकेट चटकाया।
  3. बता दें कि मई 2017 में झूलन गोस्वामी ने महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज बनी थीं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपैट्रिक के 180 विकेट (109 मैचों में) के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया था।
  4. बता दें कि 200 वनडे इंटरनेशनल विकेट चटकाने वाले पहले पुरुष गेंदबाज भी भारत के कपिल देव थे।
  5. भारत की स्मृति मंधाना ने 129 गेंदो पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 135 रनों की शानदार पारी खेली। इसी के साथ मंधाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर शतक लगाने वाले पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। 
  6. स्मृति दक्षिण अफ्रीका में वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं। हालांकि यह स्मृति के करियर का तीसरा शतक था। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Comments