Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Vice-Chancellor of Jamia Milia Islamia Awarded "Most Eminent Vice-Chancellor Award"

Dear Readers,
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कुलपति प्रोफेसर तलत अहमद को "मोस्ट एमिनेंट वाइस चांसलर ऑफ द ईयर - 2017" के रूप में चुना गया है। इस बार एंग्लो अरेबिक स्कूल्स एंड दिल्ली कॉलेज ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन यानी एलुमनाई एसोसिएशन ने ये सम्मान प्रोफेसर अहमद को दिया है।

  1. दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एसोसिएशन ने प्रोफेसर अहमद को 'मोस्ट एमिनेंट वाईस चांसलर ऑफ द ईयर-2017' का ये सम्मान दिया।  
  2. एसोसिएशन के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी, कांग्रेस नेता मीम अफजल और वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी ने संयुक्त रूप से ये ख‍िताब प्रोफेसर अहमद को दिया।
  3. दिल्ली एजुकेशन सोसाइटी तीन स्कूल चलाती है, जिनमे एक एंग्लो अरेबिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंड कॉलेज है। दूसरा एंग्लो अरेबिक मिडिल स्कूल और तीसरा शफीक मेमोरियल स्कूल है।
  4. 1696 में गाजी-उद्दीन फिरोज जंग ने स्थापित किया था, जिसने बाद में एक स्कूल की शक्ल ली।
  5. पिछले साल 9 दिसंबर को भी प्रोफेसर तलत अहमद को 'मोस्ट एमिनेंट वाइस चांसलर' सम्मान से नवाजा गया था।
  6. ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ ह्यूमन राइट्स, लिबर्टीज एंड सोशल जस्टिस, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर मानव अधिकारों की रक्षा, शांति और आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने की दिशा में उत्कृष्ट काम करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करती है।  
  7. काउंसिल ने एमनेस्टी वर्ल्डवाइड मूवमेंट, नेशनल काउंसिल ऑफ न्यूज एंड ब्राॅडकास्टिंग और एशियन ह्यूमन राइट्स काउंसिल के साथ मिल कर ये सम्मान समारोह आयोजित किया था।
  8. गौरतलब है कि पिछले ही साल 9 दिसंबर को प्रोफेसर तलत अहमद को  'मोस्ट एमिनेंट वाइस चांसलर ' का अवार्ड दिया गया था। यह अवार्ड उन्हें सातवें अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सम्मान समारोह में दिया गया था।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments