Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Om Prakash Rawat appointed as chief election commissioner

Dear Readers,
ओम प्रकाश रावत को देश का नया मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। ओपी रावत 23 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे और अचल कुमार ज्योति की जगह लेंगे। 

  1. बता दें कि नए मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत, मध्य प्रदेश कैडर के साल 1977 में भारतीय प्रशासनिक सेवक (IAS) बने थे। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में रावत का कार्यकाल 11 महीने का होगा। रावत इस साल दिसम्बर तक अपने पद पर रहेंगे। 
  2. सेवानिवृत्त IAS अधिकारी रावत, स्नातक (बीएससी) और स्नातकोत्तर (एमएससी-भौतिकी) हैं। उन्होंने सामाजिक विकास योजना में स्नातकोत्तर उपाधि (एमएससी) भी की है, जिसे उन्होंने 1989 में ब्रिटेन से किया था। 
  3. संविधान के अनुच्छेद 324 खंड (2) के अनुसार, श्री ओम प्रकाश रावत को 23 जनवरी 2018 से मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्त करते हैं।
  4. रावत को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के साथ ही अशोक लवासा को चुनाव आयुक्त बनाने का ऐलान किया गया है
  5. अचल कुमार ज्योति 22 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है। इनका भी कार्यकाल 23 जनवरी से शुरू होगी।
  6. हरियाणा कैडर के वर्ष 1980 बैच के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक लवासा को 2016 में वित्त सचिव बने थे और 2017 में रिटायर हुए थे। 
  7. मालूम हो कि अचल कुमार जोति ने नसीम जैदी के रिटायर होने पर बीते साल जुलाई में पदभार संभाला था।
  8. रावत ने 14 अगस्त 2015 को भारत के दो चुनाव आयुक्तों में से एक के रूप में पद ग्रहण किया था। 
  9. देश के नए चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत का जन्म 2 दिसंबर, 1953 में हुआ था।
  10. ओपी रावत, इससे पहले भारत के चुनाव आयुक्त होने के अलावा, मध्य प्रदेश सरकारों के लिए प्रमुख पदों पर काम किया है, जैसेकि प्रधान सचिव (वाणिज्य और उद्योग), मध्य प्रदेश के प्रधान सचिव, प्रधान सचिव ( महिला एवं बाल विकास) प्रमुख सचिव (जनजातीय कल्याण), नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश के आबकारी आयुक्त थे। 
  11. रावत ने मध्य प्रदेश सरकार में जिला मजिस्ट्रेट और नरसिंहपुर और इंदौर जिले के कलेक्टर और केंद्रीय सार्वजनिक उद्यम सचिव और केंद्र सरकार में रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम किया है। 
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments