Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Retail inflation in December hits 17-month high of 5.21%

Dear Readers, 
Reserve Bank of India's estimate of 4.3-4.7%.
India's retail inflation measured by the Consumer Price Index (CPI) stood at 5.21% in December.
खाद्य पदार्थों, अंडे, सब्जियों के दामों में बढ़ोती के कारण दिसंबर में रिटेल महंगाई दर यानि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) बढ़कर 5.21 फीसदी पर पहुंच गई है। जबकि नवंबर में महंगाई दर 4.88 फीसदी थी। दो साल पहले दिसंबर 2015 में महंगाई दर 3.41 फीसदी थी।

  1. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में खाद्य महंगाई दर 4.42 फीसदी से बढ़कर 4.96 फीसदी रही है। महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में शहरी इलाकों की महंगाई दर 7.36 फीसदी से बढ़कर 8.25 फीसदी रही है।
सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस (सीएसओ) की ओर से 12 जनवरी, 2018 को यह आंकड़े जारी किए गए।
  1. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में दालों की महंगाई दर -23.53 फीसदी के मुकाबले -23.47 फीसदी रही है। दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 22.48 फीसदी से बढ़कर 29.13 फीसदी पर रही है। 
  2. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में फ्यूल, बिजली की महंगाई दर में 7.9 फीसदी पर बरकरार रही है। 
  3. महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.96 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रही है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।   

Post a Comment

0 Comments