Dear Readers,
अक्कई पद्मशाली कर्नाटक में इस महीने शादी के लिए पंजीकरण करने वाली पहली ट्रांसजेंडर बन गई हैं। अक्कई और ट्रांसजेंडर वासु ने गत वर्ष 20 जनवरी, 2017 को शादी की थी लेकिन पंजीकरण प्रक्रिया में एक वर्ष लग गया क्योंकि उसके साथी को भी संबंधित दस्तावेजों को रखना था।
source : https://www.thenewsminute.com |
- बता दें कि अक्काई ने महज 12 साल की उम्र में बतौर सेक्स वर्कर अपना करियर शुरु किया था।
- फिलहाल वह सेक्सुयल माइनॉरिटी एक्टिविस्ट और ऑनडेड की संगठन सह संस्थापक हैं।
- सेक्सुयल माइनॉरिटी एक्टिविस्ट और ऑनडेड संगठन की सह-संस्थापक अक्काई पद्मशाली देश की पहली ट्रांसजेंडर है जिसे डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है।
- 2012 में अक्काई को भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस अल्तमस कबीर के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया था।
- 2014 में वह ऑनडेड नामक एक संस्थान की सह-संस्थापक बनी जो देश में बच्चों, महिलाओं और सेक्सुयल माइनॉरिटियों के अधिकारों को लेकर काम करती है।
- पद्मशाली पहली ट्रांसजेंडर महिला है जिसे इंटरनेशनल बार एसोसिएशन ने अक्टूबर 2014 में जापान के टोकियो में आयोजित सोशल एंड लीगल स्टेटस ऑफ माइनॉरिटीज के नेशनल कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने के लिए बुलाया था।
0 Comments