Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

वैश्विक पर्यावरण निष्पादन सूचकांक (Global Environment Performance Index) 2018

Dear Readers,
2016 के पर्यावरण निष्पादन सूचकांक में भारत 141वें पायदान पर था। लेकिन 2018 में भारत की स्थिति 36 अंक गिर कर 177वें स्थान पर पहुंच गया।

  1. एयर क्वालिटी इंडेक्स के मामले में भारत 180 देशों की सूची में178वें स्थान पर है।
  2. येल और कोलंबिया यूनिवर्सिटी की ओर से पर्यावरण परफॉरमेंस इंडेक्स जारी किया जाता है। द्विवार्षिक रिपोर्ट विश्व आर्थिक मंच के सहयोग से येल और कोलंबिया विश्वविद्यालयों के शोधकर्ताओं द्वारा तैयार की जाती है।
  3. डावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से एक कार्यक्रम दौरान यह सूचकांक जारी किया गया। 
  4. पर्यावरण निष्पादन सूचकांक में 24 परफॉरमेंस इंडिकेटर्स बनाए हैं।
  5. वैश्विक पर्यावरण निष्पादन सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले नंबर पर है। इसके बाद फ्रांस, डेनमार्क, माल्टा और स्वीडन का नंबर है। 
  6. संयुक्त राज्य अमेरिका (27वें), यूनाइटेड किंगडम (6वें), जर्मनी (13वें), इटली (16वां), जापान (20वां) और कनाडा (25वां ) है।  
  7. उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में, चीन और भारत क्रमशः 120वें और 177वें स्थान पर आते हैं, जो तनाव जनसंख्या के दबाव को दर्शाता है और तेजी से आर्थिक विकास पर्यावरण पर लगा देता है।
बाहरी कड़ियाँ...
https://epi.envirocenter.yale.edu/2018/report/category/hlt
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments