Daily Current Affairs Adda की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ......2018

 Dear Readers,
1 जनवरी, 2018 से बदल जाएगी आपकी दुनिया....

माना जाता है कि 45 बीसी में जूलियन कैलेंडर के अनुसार पहली बार 1 जनवरी को नया वर्ष का सेलिब्रेट किया गया था। इससे पहले रोमन कैलेंडर के अनुसार सभी काम किए जाते थे जिसमें साल की शुरुआत 1 मार्च से होती थी और 1 मार्च को नव वर्ष मनाया जाता था। 1 जनवरी, 2018 से होने वाले ये बदलाव डेबिट कार्ड, आधार, उर्वरक सब्सिडी, हॉल मार्क ज्वैलरी और स्टेट बैंक से जुड़े हैं।

  • डेबिट कार्ड से 2000 तक की खरीदारी पर फीस नहीं डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए डेबिट कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी पर कोई शुल्क नहीं लगेगा।
  • सिम कार्ड को आधार से लिंक करने के लिए एक जनवरी से आपको कंपनी के आउटलेट नहीं जाना होगा, 1 जनवरी से यह काम घर बैठे हो जाएगा। आपको सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा। इसके बाद आपको वन टाइम पासवर्ड मिलेगा। इस ओटीपी को सर्विस प्रोवाइडर की वेबसाइट पर दर्ज करते ही आपका आधार नंबर सिम कार्ड से लिंक हो जाएगा।
  • भारतीय मानक ब्यूरो ने 1 जनवरी से देश भर में बिकने वाले सोने के आभूषणों पर हॉलमार्क को अनिवार्य किया जा सकता है। इसके बाद सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट के आभूषण ही मिलेंगे।
  • पीपीएफ और एनएससी जैसी छोटी बचतों पर जनवरी-मार्च, 2018 की तिमाही में ब्याज दर में 0.2 फीसदी की कमी कर दी गई है। हालांकि सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और बचत खाते को इस कटौती से अलग रखा गया है।
  • एसबीआई में विलय हुए बैंकों के चेक अमान्य स्टेट बैंक के पांच सहायक बैंकों और भारतीय महिला बैंक के चेक 1 जनवरी, 2018 से अमान्य हो जाएंगे क्योंकि 1 अप्रैल, 2017 के प्रभाव से इन बैंकों का एसबीआई में विलय कर दिया गया है।
  • किसानों को बैंक खाते से ही उर्वरक सब्सिडी देश भर के किसानों को उर्वरक पर मिलने वाली सब्सिडी 1 जनवरी से सीधे बैंक खाते में जाएगी। इस साल अक्तूबर में लांच की गई इस स्कीम के तहत किसानों को सस्ती दर पर उर्वरक मिलता है और सब्सिडी की रकम उर्वरक कंपनी के खाते में जाती है। एक जनवरी से इस योजना को देश भर में लागू किया जाएगा। उर्वरक लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड भी दिखाना होगा।
नासा के वैज्ञानिक के मुताबिक,1 जनवरी, 2018 को आपको  'सुपरमून' दिखाई देगा और 31 जनवरी, 2018 को आपको 'ब्लू मून' के भी दर्शन होंगे।
  • आपको बता दें कि एक महीने में दूसरी बार पूर्ण चंद्रमा दिखने की परिघटना 'ब्लू मून' कहलाती है।
  • मालूम हो कि पृथ्वी की कक्षा में घूमते हुए चंद्रमा जब धरती के सबसे नजदीक आ जाता है तो उस स्थिति को 'पेरीजी' और कक्षा में जब सबसे दूर होता है तो उस स्थिति को 'अपोजी' कहते हैं। 
  • 2016 में तीन सुपरमून की घटना हुई थी तो साल 2017 में केवल एक सुपर मून दिखाई दिया था।
  • चंद्रमा एक उपग्रह है जो कि पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है। यह सौर मंडल का 5वां सबसे विशाल प्राकृतिक उपग्रह है।

Comments