Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Badminton Legend Prakash Padukone conferred BAI's Lifetime Achievement Award

Dear Aspirants,
भारत को पहली बार ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब दिलाने वाले दिग्गज बैंडमिटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को सोमवार को भारतीय बैंडमिटन संघ (बीएआई) ने इस खेल में उनके योगदान के लिए 'लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया है। 

  1. राष्ट्रमंडल खेलों और आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप के पूर्व विजेता पादुकोण को 29 जनवरी, 2018 को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा गया। 
  2. भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रकाश पादुकोण को उनकी परिवार की मौजूदगी में पादुकोण को प्रशस्ति पत्र, शाल, स्मृति चिह्न और 10 लाख रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
  3. प्रकाश ने 1980 में डेनमार्क ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी और इसी साल ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप का खिताब जीता था। 
  4. इस मौके पर भारतीय बैडमिंटन संघ अध्यक्ष हेमंत विश्व शर्मा भी मौजूद थे। 
  5. खास बात यह थी कि, इस अवसर पर प्रकाश पादुकोण की बेटी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण मौजूद थीं। दीपिका के साथ उनकी बहन अनीषा और मां उजाला पादुकोण भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं।
About Prakash Padukone..
प्रकाश पादुकोण का जन्म 10 जून, 1955 को बंगलुरू, कर्नाटक में हुआ था।
  1. प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन खेलने की बारीकियां अपने पिता रमेश पादुकोण से सीखीं।
  2. प्रकाश पादुकोण, पहले भारतीय खिलाड़ी थे जो रैकेट से खेले जाने वाले खेलों में इतने ऊँचे स्थान तक पहुँचे थे।
  3. 1972 में प्रकाश पादुकोण को भारत सरकार द्वारा ”अर्जुन पुरस्कार” दिया गया।
  4. प्रकाश पादुकोण की जीवनी 'टच प्ले' देव एस सुकुमार द्वारा लिखी गई है।
अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments