Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

Virat Kohli Replaces Shah Rukh Khan as Most Valuable Celebrity Brand in India

Dear Aspirants,

Virat Kohli topples Shah Rukh Khan to become most valuable celebrity brand

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली का ब्रांड मूल्य पिछले साल के मुकाबले 56 फीसदी बढ़कर 14.4 करोड़ डालर पहुंच गया है। अगर इसे रुपए में बदलें तो ये राशि 9 अरब 22 करोड़ 96 लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचती है।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में पिछले साल की तुलना में इस साल तक 56 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है।
  • डफ एंड फेल्प्स की रिपोर्ट के अनुसार, विराट की लोकप्रियता बढ़ने के पीछे विज्ञापन के लिए दिया जाने वाला पैसा, मैदान पर लाजवाब प्रदर्शन और लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ने जैसे तमाम कारक शामिल हैं।

डफ एंड फेल्प्स ने "राइज आफ द मिलेनियल्स : इंडियाज मोस्ट वैल्यूएबल सेलेब्रिटी ब्रांड शीर्षक" से जारी रिपोर्ट के अनुसार,

  1. पहली बार है कि शाहरूख खान शीर्ष पायदान से नीचे खिसके हैं और उनका स्थान विरोट कोहली ने लिया है।
  2. सूची में 10.6 करोड़ डालर के ब्रांड मूल्य के साथ शाहरूख खान दूसरे पायदान पर आ गये हैं।
  3. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का ब्रांड मूल्य 9.3 करोड़ डालर आंका गया है और वह सूची में तीसरे स्थान पर हैं।
  4. कोहली ने जहां अक्टूबर 2017 तक 20 ब्रांड के प्रचार-प्रसार के लिये अनुबंध किया है वहीं शाहरूख तथा दीपिका ने क्रमश: 21 तथा 23 ब्रांडों के लिये अनुबंध किये हैं। 
  5. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी एकमात्र खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 15 की सूची में शामिल हैं और 13वें स्थान पर हैं।
  6. बैंडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु पहली महिला खिलाड़ी हैं जो शीर्ष 15 हस्तियों में शामिल हैं, वह 1.5 करोड़ डालर के ब्रांड मूल्यांकन के साथ शीर्ष 15वें स्थान पर हैं।  
  7. साल 2017 में शीर्ष 15 हस्तियों का ब्रांड मूल्यांकन लगभग 71.2 करोड़ डालर है। इसमें खिलाड़ियों का योगदान 25 फीसदी है।
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥

Post a Comment

0 Comments